कीटनाशक खाने से युवक की हालत बिगड़ी
आरा जिले के कारीसाथ गांव में एक युवक दीपक कुमार ने कीटनाशक का सेवन कर लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। वहीं, जमीरा गांव में एक बुजुर्ग आग की चपेट में आकर झुलस गए। पुलिस...

आरा। जिले के गजराजगंज ओपी क्षेत्र के कारीसाथ गांव में गुरुवार की दोपहर कीटनाशक का सेवन से एक युवक की हालत बिगड़ गई। उसका इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है।उक्त युवक दीपक कुमार बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर घर के सभी लोग अपने काम में व्यस्त थे। तभी उक्त युवक ने कीटनाशक का सेवन कर लिया। हालांकि कीटनाशक का सेवन करने का कारण स्पष्ट नहीं है। ..................... आग की चपेट में आने से बुजुर्ग झुलसे आरा। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा गांव में आग की चपेट में आने से एक बुजुर्ग झुलस गए। उनका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। झुलसे बुजुर्ग जमीरा गांव निवासी 75 वर्षीय कन्हैया यादव है। परिजनों ने बताया कि गुरुवार की दोपहर वह गांव के बधार में कचरे को इकट्ठा कर जला रहे थे। तेज हवा चलने के उनकी धोती आग की चपेट में आ गई। उससे वह बुरी तरह झुलस गए। बीमारी से बुजुर्ग की मौत, पहचान में जुटी पुलिस आरा। सदर अस्पताल की पुरानी इमरजेंसी वार्ड में दस दिनों से भर्ती एक बुजुर्ग की गुरुवार की दोपहर मौत हो गई। हालांकि 63 वर्षीय बुजुर्ग की पहचान नहीं हो सकी है। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया गया। बताया जा रहा है कि दस दिन पूर्व कुछ लोगों द्वारा बुजुर्ग को आरा सदर की पुराने इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर छोड़ दिया गया था। इसी बीच गुरुवार की दोपहर उनकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार बुजुर्ग की मौत बीमारी के कारण इलाज के क्रम में मृत्यु होना प्रतीत हो रहा है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। ------------- महावीर मंदिर में दहेज रहित विवाह संपन्न आरा। महावीर मंदिर रमना परिसर में मारुत नंदन सेवा समिति की ओर से जरुरतमंद कन्या का दहेज रहित विवाह कराया गया।पुजारी सुमन बाबा ने कहा कि बिटिया की शादी योजना के अंतर्गत आज एक ऐसे परिवार की कन्या का विवाह कराया गया जो आर्थिक रूप से शादी करने में असमर्थ थे । महावीर मंदिर में शादी की सारी व्यवस्था निःशुल्क रूप से की गई और मंदिर के मंडप में ही पूरे रीति रिवाज के साथ शादी कराई गई ।साथ ही साथ लड़की को विदाई में दी जाने वाली सामग्री दी गई। लड़के का कपड़ा, भोजन की व्यवस्था महावीर जी के भक्तों द्वारा की गई ।अध्यक्ष सतेन्द्र नारायण सिंह, सचिव डॉ सुनिल सिंह अधिवक्ता व अन्य थे। एसी कोच में अनधिकृत सफर करते 20 धराये आरा/बिहिया। आरा जंक्शन पर बिना टिकट या ट्रेन कोच के एसी बोगी में अनधिकृत रूप से यात्रा करना रेल यात्रियों को महंगा पड़ गया। इस अभियान का नेतृत्व आरा आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने दल बल के साथ किया। बताया कि अनधिकृत रूप से स्टेशन पर रेलवे लाइन पार करने, महिला बोगी में यात्रा करते 19 लोगों को हिरासत में लेकर लगभग 12 हजार जुर्माना वसूला गया। दूसरी तरफ वाणिज्य विभाग और आरपीएफ के संयुक्त अभियान में एसी कोच में अनधिकृत रूप से विभिन्न ट्रेनों में सफर करते 20 लोगों को पकड़ा गया। इस दौरान दारोगा चैतराम मीना का सराहनीय योगदान रहा। इंस्पेक्टर ने पब्लिक से अपील की है कि प्लेटफार्म पर जाने के लिए ऊपरगामी पुल का ही इस्तेमाल करें। रेल लाइन पार करना जान के लिए खतरनाक साबित हो सकती है और उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।