युवक को गोली मारकर लूटे 1.10 लाख रुपये
रानीगंज में शुक्रवार को दो बाइक सवार बदमाशों ने एसबीआई के सीएसपी संचालक पर गोली चलाई और एक लाख दस हजार रुपये लूटकर फरार हो गए। घायल संचालक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। पुलिस मामले की जांच कर...

रानीगंज, एक संवाददाता। शुक्रवार को दिन दहाड़े रानीगंज-अररिया एनएच 327 ई पर हांसा डाकबंगला चौक पेट्रोल पंप के समीप बाइक सवार दो बदमाशों ने एसबीआई के सीएसपी संचालक को गोली मारकर एक लाख दस हजार रुपये लूटकर फरार हो गये। घायल सीएसपी संचालक को एक स्थानीय राहगीर ने बाइक पर लेकर इलाज के लिए रानीगंज रेफ़रल अस्पताल लाया, जहां घायल सीएसपी संचालक को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया रेफर कर दिया गया। घटना को लेकर गितवास निवासी घायल सीएसपी संचालक परवेज आलम ने बताया कि वे रानीगंज एसबीआई शाखा से पैसे निकालकर अपने घर गितवास जा रहे थे।
इसी दौरान डाकबंगला चौक के समीप एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने पहले हथियार का भय दिखाकर रोका। इसके बाद लूटपाट करने लगा। विरोध किया तो पेट में गोली मारकर पास में रखे एक लाख दस हजार रुपये लूटकर फरार हो गये। कहा लूट के दौरान ही बदमाशों ने उसे गोली मार दिया। गोली सीएसपी संचालक के बाएं पेट में लगी है। इधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर रानीगंज पुलिस पहुंचकर घटना की छानबीन में जुट गयी। घटना को लेकर रानीगंज थानाध्यक्ष रवि रंजन ने बताया कि घटना की हर एंगल से जांच की जा रही है। घटना को लेकर राजद नेता अविनाश मंगलम ने बताया कि बिहार में अपराधियों व अफसरों की समांतर गठजोड़ चल रही है। पुलिस जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।