बालू लदे पिकअप वैन के धक्के से ई रिक्शा पर बैठे छह लोग जख्मी, दो व्यक्ति की मौत
अमरपुर शाहकुंड पथ पर डुमरिया गांव के पास एक पिकअप वैन की टक्कर से ई-रिक्शा में सवार छह लोग घायल हो गए। इनमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन को गंभीर हालत में भागलपुर रेफर किया गया। सभी घायल अमरपुर...

अमरपुर(बांका)। निज संवाददाता। अमरपुर शाहकुंड पथ पर डुमरिया गांव के समीप शुक्रवार को बालू लदे पिक अप वैन के धक्के से ई रिक्शा पर बैठे छह लोग जख्मी हो गए। इनमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन लोगों को गंभीर हालत में भागलुपर रेफर किया गया है। मृतक अमरपुर के ही मकदुमा की रहने वाले थे जबकि घायलों में तीन अमरपुर के ही आसपास के एवं दो लोग खगड़िया के रहने वाले बताए गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शाहकुंड की ओर से आ रही ई रिक्शा पर छह लोग बैठे थे तथा वह सभी कामदेवपुर जा रहे थे।
डुमरिया गांव के लौगांय मोड़ पर पहुंचते ही अमरपुर की ओर से तेज गति से जा रही पिक अप वैन अनियंत्रित हो गई तथा ई रिक्शा में धक्का मार दिया। जिसमें ई रिक्शा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जबकि उसमें बैठे सभी छह लोग जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया जहां डॉ पंकज कुमार ने उनका प्राथमिक उपचार किया। घायल मकदुमा निवासी शीतल तांती (60), काशपुर गांव के पप्पू तांती तथा ई रिक्शा चालक राजकुमार दास एवं कामदेवपुर के कामदेव तांती की स्थिति गंभीर देख उन्हें बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया। इधर देर रात भागलपुर के मायागंज अस्पताल में ई रिक्शा चालक राजकुमार दास की भी मौत हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।