Tragic Death of Mentally Ill Man on Train Tracks in Bihar ट्रेन से गिरकर विक्षिप्त युवक की मौत, भाई ने दर्ज कराया युडी केस, Banka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBanka NewsTragic Death of Mentally Ill Man on Train Tracks in Bihar

ट्रेन से गिरकर विक्षिप्त युवक की मौत, भाई ने दर्ज कराया युडी केस

बाराहाट के नेमुआ गांव के कैलाश जमेदार के पुत्र विक्की मज़ेदार (30) की चपरा कंकरिया रेल लाइन पर मौत हो गई। वह मानसिक रोगी था और परिवार को बिना बताए घर से भाग गया था। स्थानीय लोगों ने शव की सूचना पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाSat, 10 May 2025 06:09 AM
share Share
Follow Us on
ट्रेन से गिरकर विक्षिप्त युवक की मौत, भाई ने दर्ज कराया युडी केस

बाराहाट निज प्रतिनिधि। शुक्रवार को अहले सुबह चपरा कंकरिया रेल लाईन पर नेमुआ गांव के कैलाश जमेदार के पुत्र विक्की मज़ेदार(30) की मौत हो गई।धटना की सूचना स्थानीय लोगों ने बाराहाट थाना को दी। सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष दीपक पासवान दल-बल के साथ धटना स्थल पर पहुंचकर मृतक युवक विक्की जमेदार के शव को अपने कब्जे में लेते हुए शव की शिनाख्त की। जानकारी के मुताबिक मृतक युवक विक्षिप्त था। गुरुवार की देर शाम धर से बिना परिजनों को कुछ बताये धर से फरार हो गया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल बांका भेज दिया।इस धटना को लेकर मृतक के भाई विनोद जमेदार ने शुक्रवार को बाराहाट थाना में लिखित आवेदन देकर यूं डी केश दर्ज कराई है।मृतक

के भाई विनोद जमेदार ने थाना में दिए गए आवेदन में कहा कि मृतक पूर्व से विक्षिप्त था।बराबर धर से बिना जानकारी दिए फरार रहता था।बराबर खोजबीन कर उसे बराबर धर लाते थे। गुरुवार देर शाम वह पुनः धर से फरार हो गया था।सुबह जब स्थानीय लोगों ने जानकारी दी कि मेरा भाई विक्की जमेदार चपरा कंकरिया पोल स. .35...10एव 35...11के बीच रेल लाईन पर शव पड़ा है। मृतक युवक किसी पैसेंजर ट्रेन से गिरकर उसकी मौत हुई है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष दीपक पासवान ने पूछने पर बताया नेमुआ गांव के एक युवक के ट्रेन से गिरकर मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम हेतु बांका भेज दिया गया है। वही मृतक के भाई के लिखित आवेदन पर यू डी केश दर्ज कर ली गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।