केंद्रीय विद्यालय में पहली बार क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित
अररिया के केंद्रीय विद्यालय में 54वीं क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन डीएम अनिल कुमार ने किया। ये प्रतियोगिता अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 आयु वर्ग के लिए है। उद्घाटन समारोह में सांस्कृतिक...

डीएम ने किया शतरंज प्रतियोगिता का उद्घाटन अंडर 14, अंडर 17 और अंडर 19 आयु वर्ग में प्रतियोगिता शुरू
अररिया, संवाददाता
अररिया आरएस स्थित केंद्रीय विधालय में पहली बार 54वीं क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित हो रहा है। इस प्रतियोगिता अंतर्गत केंद्रीय विद्यालय में केवल शतरंज खेल की मेजबानी कर रहा है। दो दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता का उद्घाटन डीएम अनिल कुमार ने किया। इस संबंध में केंद्रीय विद्यालय प्रबंधन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक ये प्रतियोगिता अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 आयु वर्ग के लिए है। दी गई जानकारी के मुताबिक उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप मे डीएम अनिल कुमार शामिल हुए स्काउट एवं गाइड के बच्चों ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर डीएम ने अररिया कॉलेज के परशियन विभाग के प्राध्यापक प्रो मुकेश कुमार सिन्हा के साथ शतरंज भी खेला। विद्यालय की ओर से सभी अतिथियों का हरित पौधा, बैज और टोपी भेंट कर अभिनंदन किया गया। वहीं स्वागत गीत की प्रस्तुति के बाद विद्यालय के प्राचार्य मिथिलेश कुमार सिंह ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया। वहीं शारीरिक शिक्षा शिक्षक सह कार्यक्रम प्रभारी आदर्श अहिरवार ने शतरंज प्रतियोगिता का संक्षिप्त परिचय प्रस्तुत करते हुए खेल के बौद्धिक और नैतिक पक्ष को रेखांकित किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक एरोबिक नृत्य प्रस्तुत किया गया, जिसने सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके पश्चात विभिन्न केंद्रीय विद्यालयों से आए प्रतिभागियों ने निष्पक्षता और खेल भावना को बनाए रखने की शपथ ली। मुख्य अतिथि डीएम अनिल कुमार ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को कठिन परिश्रम, अनुशासन और ईमानदारी के साथ अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया। प्रवेश कुमार, पीजीटी गणित ने धन्यवाद ज्ञापन किया। उन्होंने सभी अतिथियों, अधिकारियों, प्रतिभागियों और आयोजन समिति के सदस्यों का आभार व्यक्त किया। सम्मान स्वरूप अतिथियों को स्मृति चिह्न भी भेंट किए गए।
दो दिवसीय आयोजन शृंखला की प्रथम कड़ी का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। विद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि ये आयोजन विद्यालय के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। ये विद्यार्थियों के शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।