Large Gathering Attends Langar Prasad in Farbisganj Organized by Shri Ram Sena श्रीराम सेना ने आयोजित किया साप्ताहिक भंडारा, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsLarge Gathering Attends Langar Prasad in Farbisganj Organized by Shri Ram Sena

श्रीराम सेना ने आयोजित किया साप्ताहिक भंडारा

बड़ी संख्या में लोगों ने ग्रहण किया भंडारे का प्रसाद फारबिसगंज,एक संवाददाता। श्रीराम सेना

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाMon, 14 April 2025 01:34 AM
share Share
Follow Us on
श्रीराम सेना ने आयोजित किया साप्ताहिक भंडारा

बड़ी संख्या में लोगों ने ग्रहण किया भंडारे का प्रसाद फारबिसगंज,एक संवाददाता।

श्रीराम सेना द्वारा रविवार को स्थानीय रेलवे स्टेशन परिसर स्थित अंजनी नंदन ठाकुरबाड़ी में साप्ताहिक भंडारे का आयोजन किया गया। यह भंडारा स्वर्गीय मोहित गोस्वामी की स्मृति में उनके पुत्र हेमंत गोस्वामी द्वारा आयोजित कराया गया। इस अवसर पर श्रीराम सेना के प्रदेश अध्यक्ष डिंपल चौधरी ने बताया कि गत सप्ताह रामनवमी के अवसर पर सभी कार्यकर्ता रथयात्रा की तैयारियों में व्यस्त थे, जिसके कारण साप्ताहिक भंडारे का आयोजन संभव नहीं हो पाया था। उन्होंने बताया कि यह परंपरा लगातार जारी रहेगी और हर सप्ताह भंडारा आयोजित किया जाएगा। वहीं हेमंत गोस्वामी ने बताया कि उनके पिता की अंतिम इच्छा थी कि उनके नाम से एक भंडारा श्रीराम सेना के माध्यम से किया जाए। उनकी इसी इच्छा को पूरा करते हुए आज यह आयोजन किया गया। इस मौके पर डिंपल चौधरी के साथ कोषाध्यक्ष किशु ठाकुर, रामकुमार दास,गजेंद्र गुप्ता,अशोक भगत, विनोद मंडल,अमन भगत, रंजीत यादव, सुहानी गुप्ता सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।