Lawyers Protest Against Terror Attack in Pahalgam Demand Strict Action आतंकी घटना के खिलाफ जिले में विरोध-प्रदर्शन, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsLawyers Protest Against Terror Attack in Pahalgam Demand Strict Action

आतंकी घटना के खिलाफ जिले में विरोध-प्रदर्शन

फारबिसगंज में अधिवक्ताओं ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में हुए आतंकवादी हमले के खिलाफ धरना दिया। इस हमले में 28 निर्दोष सैलानियों की हत्या की गई, जिससे देशभर में आक्रोश फैल गया। अधिवक्ताओं ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाSat, 26 April 2025 03:00 AM
share Share
Follow Us on
आतंकी घटना के खिलाफ जिले में विरोध-प्रदर्शन

फारबिसगंज, निज संवाददाता। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में आतंकवादियों द्वारा किए गए भीषण नरसंहार के विरोध में शुक्रवार को अनुमंडल कार्यालय परिसर में अधिवक्ताओं ने एक दिवसीय धरना देकर सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की। हाल ही में हुए इस नृशंस हमले में भारत और विदेश के कुल 28 निर्दोष सैलानियों की निर्मम हत्या कर दी गई, जिससे पूरे देश में आक्रोश का माहौल है। इस दिल दहला देने वाली घटना के खिलाफ आवाज़ बुलंद करते हुए सिविल कोर्ट फारबिसगंज के अधिवक्ताओं द्वारा धरना-प्रदर्शन आयोजित किया गया जिसकी अगुवाई बार एवं एडवोकेट एसोसिएशन द्वारा किया गया। धरना के दौरान अधिवक्ताओं ने केंद्र सरकार से मांग की कि इस आतंकवादी हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया जाए और निर्दोष लोगों की शहादत का बदला लिया जाए। मौके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेशचंद्र वर्मा, महासचिव गोपाल प्रसाद मंडल, एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष विश्वजीत प्रसाद, महासचिव सुरेश प्रसाद साह, शिवानंद मेहता, सुमन मिश्रा, दयानंद मंडल, राहुल रंजन,भूपेंद्र प्रसाद साह, दुर्गा प्रसाद साह, बिनोद कुमार, राकेश कुमार दास, आशुतोष कुमार, समीर कुमार मणिबिन्द, बृजेश कुमार वर्मा, राकेश देव, चंद्रशेखर मिश्रा, तरुण सिन्हा, प्रिया कुमारी ,दीपिका अग्रवाल, नोशाबा, डॉ नीलम वर्मा ,भास्कर देव, रोहित कुमार, फूलचंद यादव, आनंद प्रकाश, सुनील कुमार विश्वास सहित कई अन्य अधिवक्ता मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।