अररिया: महाराणा प्रताप संपूर्ण राष्ट्र के लिए एक आदर्श, मातृभूमि के लिए कर दिया अपना सब कुछ कुर्बान।
अररिया में शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने महाराणा प्रताप की जयंती मनाई। परिषद सदस्यों ने उनके तैल चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रोफेसर एमपी सिंह ने महाराणा प्रताप को मातृभूमि के प्रति...

अररिया, वरीय संवाददाता। शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई अररिया के तत्वावधान में स्थानीय परिषद कार्यालय परिसर में भारत मां के वीर सपूत तथा महान योद्धा महाराणा प्रताप की जयंती मनाई गई। सर्वप्रथम परिषद सदस्यों द्वारा महाराणा प्रताप के तैल चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इसके बाद परिषद के प्रदेश एसएफडी प्रमुख सह पूर्णिया विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्य प्रोफेसर एमपी सिंह ने कहा कि मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित करने वाले वीर शिरोमणि, महान शासक, राष्ट्र का गौरव तथा महा पराक्रमी महाराणा प्रताप की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन. उन्होंने कहा कि एक सच्चे राजपूत, शूरवीर, देशभक्त योद्धा तथा मातृभूमि के रखवाले के रूप में महाराणा प्रताप को युग युगांतर तक याद रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि 16 वीं शताब्दी के शासकों में महाराणा प्रताप ऐसे राजपूत शासक थे जिन्होंने अकबर की विशाल सेना के नाक में दम कर रखा था।
महाराणा प्रताप प्रताप अकबर के बीच लड़ी गई हल्दीघाटी का युद्ध आज भी काफी चर्चित है क्योंकि यह युद्ध महाभारत युद्ध की तरह ही महा विनाशकारी सिद्ध हुआ। एमपी सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप संपूर्ण राष्ट्र के लिए एक आदर्श है जिन्होंने मातृभूमि के लिए अपना सब कुछ कुर्बान कर दिया। घास की रोटी खाकर जंगल में घूमते रहे लेकिन अपने स्वाभिमान और मातृभूमि की अस्मिता से कोई भी समझौता नहीं किया। उन्होंने कहा कि आज की युवाओं को महाराणा प्रताप के देश के प्रति समर्पण और त्याग से सीख लेकर राष्ट्रहित तथा समाज हित में काम करने की जरूरत है। समारोह में भोला राठौर, मनीष कुमार, अभिषेक कुमार, सचिन कुमार, संजीव कुमार, राहुल कुमार , पंकज कुमार, अंकित सिन्हा, राहुल आर्यन, जितेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।