छापेमारी में 263 बोतल सिरप बरामद, एक धंधेबाज धराया
पलासी । (ए.सं)। पलासी थाना पुलिस ने सोमवार की रात गश्ती के दौरान गुप्त

पलासी । (ए.सं)। पलासी थाना पुलिस ने सोमवार की रात गश्ती के दौरान गुप्त सूचना पर चहटपुर के डूमरिया टोला वार्ड नंबर 05 के एक घर से मकान से अलग-अलग किस्म के 263 बोतल एसकप सिरप बरामद किया। इस दौरान पुलिस ने एक धंधेबाज मोहम्मद मोजिब को धर दबोचा। इस मामले में दारोगा मनोज कुमार के बयान पर पलासी थाना में दो लोगो के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है। इसमें मोजिब व सदरे आलम को आरोपित किया गया है। दारोगा मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि डूमरिया टोला वार्ड नंबर 05 में मोजिब व सदरे आलम घर पर कोरेक्स का अवैध कारोबार करता है। पुलिस टीम जब वहां पहुंची, तो दो व्यक्ति पुलिस की गाड़ी देख भागने लगा। पुलिस बल द्वारा पीछा कर एक को गिरफ्तार किया। पूछने पर उन्होंने अपना नाम मोजिब बताया। भागे हुए व्यक्ति सदरे आलम बताया। घर की तलाशी के दौरान पलंग के नीचे से एक बोरा व बैग 263 बोतल एसकप सिरप बरामद हुआ। जब्त सिरप व गिरफ्तार धंधेबाज मोजिब को थाना लाया गया। थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाज को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।