संस्थागत प्रसव संबंधी मामलों में आयी गिरावट का अधिकारी करें पड़ताल: डीएम
अररिया जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा बैठक में संस्थागत प्रसव में गिरावट पर चर्चा की गई। मार्च में 64.84% उपलब्धि रही, जो अप्रैल में घटकर 51.95% हो गई। जिलाधिकारी अनिल कुमार ने अधिकारियों को...

जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के लिये संचालित विभिन्न योजनाओं की हुई समीक्षा मार्च में संस्थागत प्रसव लक्ष्य की तुलना में 64.84 फीसदी, पर अप्रैल में घटकर हो गई 51.95 फीसदी अररिया, वरीय संवाददाता समाहरणालय स्थित परमान सभागार में गुरूवार शाम डीएम अनिल कुमार की अध्यक्षता में आयोजित स्वास्थ्य विभाग की बैठक में जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के लिये संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गयी। इस क्रम में जिले में मातृ-शिशु स्वास्थ्य सेवाएं, संस्थागत प्रसव सहित अन्य महत्वपूर्ण स्वास्थ्य योजनाओं की प्रगति की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए इसे और बेहतर बनाने को लेकर अधिकारियों को कई जरूरी निर्देश दिये गये।
समीक्षा के क्रम में बीते मार्च महीना की तुलना में अप्रैल संस्थागत प्रसव संबंधी मामलों में आयी गिरावट को लेकर अधिकारियों से जरूरी पड़ताल की। बीते मार्च महीने में संस्थागत प्रसव संबंधी मामले में जिले की उपलब्धि निर्धारित लक्ष्य की तुलना में 64.84 फीसदी थी जो अप्रैल में 51.95 फीसदी दर्ज की गयी। जिलाधिकारी ने इसके कारणों की पड़ताल करते हुए इसमें सुधार को लेकर अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये। वहीं परिवार नियोजन कार्यक्रम को लेकर जारी राज्यस्तरीय रैकिंग में जिले के बेहतर प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बेहतर रणनीति के साथ इसे और अधिक प्रभावी च बेहतर बनाने को लेकर अधिकारियों को जरूरी सुझाव दिये। बैठक में सिविल सर्जन डॉ. केके कश्यप, डीआईओ डॉ. मोईज, डीवबीडीसीओ डॉ. अजय कुमार, डीपीएम संतोष कुमार, डीएमएनई पंकज कुमार, डीपीसी राकेश कुमार, सभी एमओआईसी, बीएचएम, बीसीएम सहित सहयोगी संस्था के प्रतिनिधि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।