जमुई: एसबीआई झाझा ने सीएसआर के तहत कॉलेज में लगाया आरओ, गर्मी में छात्रों को मिलेगी राहत
झाझा, नगर संवाददाता एसबीआई झाझा ने सीएसआर कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी / कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व

झाझा, नगर संवाददाता एसबीआई झाझा ने सीएसआर कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी / कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व के तहत डीएसएम कॉलेज झाझा में आरओ सिस्टम लगवाया। आरओ विथ कूलिंग सिस्टम के लग जाने से महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को इस प्रचंड गर्मी में राहत मिलेगी। आरओ विथ कूलिंग सिस्टम का मंगलवार को महाविद्यालय के प्राचार्य सह मुंगेर विश्वविद्यालय के एस्टेट ऑफिसर डॉ अजफर शमसी, भारतीय स्टेट बैंक मुंगेर अंचल के मुख्य प्रबंधक मनीष दत्ता एवं झाझा शाखा के मुख्य प्रबंधक चंदन ओमियार ने संयुक्त रूप से फीता काट कर उद्घाटन किया। मौके पर अपने संबोधन में कॉलेज के प्राचार्य डॉ शमसी ने बताया कि उन्होंने बैंक प्रबंधन से महाविद्यालय में कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत कुछ करने को लेकर आग्रह किया था इसी कड़ी का नतीजा है कि आज हमारे महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं के लिए आर ओ सिस्टम विथ कूलिंग फैसिलिटी लग सकी है मैं इसके लिए महाविद्यालय परिवार की ओर से बैंक प्रबंधन को धन्यवाद ज्ञापित करता हुं। उन्होंने कहा कि बच्चों को पीने के लिए स्वच्छ जल उपलब्ध हो पाएगा। छात्र हित और महाविद्यालय हित में बैंक प्रबंधन के द्वारा त्वरित कार्रवाई करने पर धन्यवाद दिया। बैंक के मुख्य प्रबंधक चंदन ओमियार ने कहा कि बच्चों के लिए स्वच्छ पेयजलापूर्ति की व्यवस्था बैंक कर पाई और महाविद्यालय ने इसके लिए बैंक को परमिशन दिया इस हेतु वह बैंक की ओर से महाविद्यालय प्रशासन के शुक्रगुजार हैं। बैंक की मुंगेर स्थित आंचलिक शाखा से आए मुख्य प्रबंधक मनीष दत्त ने बताया कि बैंक ने सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए जलापूर्ति की व्यवस्था इंस्टॉल की है। इस अवसर पर प्रोफेसर राकेश पासवान ने धन्यवाद ज्ञापित किया। मौके पर अन्य के अलावे बैंक के मनोज कुमार महाविद्यालय के प्रोफेसर ईश्वर पासवान, संजय चौधरी बबलू कुमार वाल्मीकि दास आमोद सिंह नरेंद्र सिंह दिनेश गोस्वामी आदि शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।