ट्रैक्टर की चपेट में आने से मृत महिला के परिजनों को मिले मुआवजा
भरगामा थाना क्षेत्र के गोलहा में ट्रैक्टर की चपेट में आकर एक महिला की मौत हुई। मृतका के पति मो. मंसूर आलम ने बीडीओ से मुआवजे की मांग की है। वे अपनी पत्नी के साथ ससुराल से लौट रहे थे, जब सड़क पर फिसलन...

भरगामा, हि.टी.। भरगामा थाना क्षेत्र के गोलहा में ट्रैक्टर की चपेट में आने से चार दिन पूर्व हुई एक महिला की मौत मामले में मृतका के पति मो. मंसूर आलम ने बीडीओ शशिभूषण सुमन को आवेदन देकर मुआवजे की मांग की है। मृतका लगीना खातून, हरिपुर कला पंचायत के वार्ड संख्या एक की रहनेवाली थी। मो. मंसूर आलम ने दिए आवेदन में बताया कि वे अपनी पत्नी के साथ अपने ससुराल से संबंधी के जनाजे में शामिल होकर घर लौट रहे थे। रास्ते में रानीगंज से होते हुए गोलहा पहुंचा जहां रेलवे निर्माण कार्य के तहत मिट्टी डाली जा रही थी।
बारिश के कारण सड़क पर मिट्टी और कीचड़ फैल गया था, जिससे सड़क पर काफी फिसलन हो गयी थी। मंसूर आलम ने बताया कि बाइक धीरे-धीरे चला रहा था, फिर भी फिसलन के कारण बाइक का संतुलन बिगड़ गया और उनकी पत्नी रोड पर गिर गयी। उसी समय सामने से आ रहा एक ट्रैक्टर उन्हें कुचलते हुए निकल गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। आवेदन में मंसूर आलम ने कहा कि यह हादसा रेलवे कार्य में लापरवाही और सड़क पर बेतरतीब तरीके से मिट्टी गिराने के कारण हुआ है। उन्होंने बीडीओ से मांग की है कि रेलवे के संवेदक की लापरवाही से हुई इस दुर्घटना के लिए उनकी पत्नी की मौत का उचित मुआवजा दिया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।