हल्की बारिश में ही बथनाहा व आसपास क्षेत्र में हो जाती है जलजमाव
बथनाहा, एक संवाददाता हल्की बारिश होते ही बथनाहा एवं इसके आसपास के क्षेत्र में

बथनाहा, एक संवाददाता हल्की बारिश होते ही बथनाहा एवं इसके आसपास के क्षेत्र में जल जमाव की समस्या सामने आ जाती है। पानी निकासी के समुचित व्यवस्था नहीं रहने से जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो रही है। ग्रामीणों का कहना हैकि बथनाहा-बीरपुर मार्ग में हाट चौक के समीप सड़क के दोनों किनारे नाला अति आवश्यक है। यह जल निकासी का मुख्य स्रोत बन सकता है। लेकिन विभाग एवं जनप्रतिनिधियों के उदासीनता के कारण यहां सड़क के दोनों किनारे अब तक नाला का निर्माण नहीं किया गया। इससे बरसात के दिनों में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। आज चौक के पास सड़क पर जल जमाव के कारण लोगों के आवागमन में परेशानी हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।