निर्धारित तिथि तक सीएमआर जमा करने का निर्देश
औरंगाबाद जिले के सभी पैक्सों और व्यापार मंडलों को सीएमआर जमा करने का निर्देश दिया गया है। डीएम श्रीकांत शास्त्री ने खरीफ विपणन मौसम 2024-25 की बैठक में बताया कि विभिन्न समितियों द्वारा कुल...

औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के सभी पैक्सों और व्यापार मंडलों को निर्धारित तिथि तक सीएमआर जमा करने का निर्देश दिया गया है। मंगलवार को औरंगाबाद कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में डीएम श्रीकांत शास्त्री ने खरीफ विपणन मौसम वर्ष 2024-25 में धान अधिप्राप्ति से संबंधित टास्क फोर्स की बैठक में निर्देश दिए। जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि औरंगाबाद जिलान्तर्गत विभिन्न समितियों द्वारा कुल दो लाख 37 हजार 346.223 मीट्रिक टन धान का क्रय किया गया है जिसके समतुल्य सीएमआर राज्य खाद्य निगम को आपूर्ति किया जाना है। 22 अप्रैल तक 76829.568 मीट्रिक टन सीएमआर की आपूर्ति राज्य खाद्य निगम को की गई है। सीएमआर आपूर्ति की निर्धारित तिथि 15 जून है। निर्धारित तिथि तक सीएमआर जमा करने हेतु प्रतिदिन 55 लॉट सीएमआर का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। निर्धारित तिथि तक शत प्रतिशत सीएमआर आपूर्ति कराने हेतु डीसीओ एवं राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक को निर्देशित किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।