दाखिल खारिज के लंबित मामले को लेकर सीओ को फटकार
डीएम ने की समीक्षा, दिए गए गई निर्देश, जमाबंदी के आधार सीडिंग में प्रगति लाने का निर्देश में उपस्थित लोग औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले में दाखिल खारिज के 305 ऐसे मामले हैं जो 75 से अधिक

जिले में दाखिल खारिज के 305 ऐसे मामले हैं जो 75 से अधिक दिनों से लंबित हैं। इस मामले को लेकर संबंधित प्रखंडों के सीओ को जिला स्तरीय राजस्व की समीक्षा बैठक में डीएम श्रीकांत शास्त्री ने फटकार लगाई है। इस बैठक में दाखिल खारिज समेत आधार सीडिंग, अभियान बसेरा फेज 2, सीएम डैशबोर्ड, ई-मापी, अतिक्रमण एवं भू-समाधान की समीक्षा की गई। जमाबंदी के आधार सीडिंग में प्रगति लाने को कहा गया। दाखिल खारिज के मामले का निर्धारण एक सप्ताह के अंदर करने को कहा गया। बताया गया कि औरंगाबाद सदर अंचल में सबसे अधिक 232 मामले लंबित हैं। कुटुंबा एवं हसपुरा अंचल में एक भी मामला लंबित नहीं है। अभियान बसेरा फेज 2 में जिले में कुल अब तक 1988 सर्वे के विरुद्ध 1988 आवेदनों को निष्पादित करते हुए 647 आवेदक नॉट फिट फॉर एलॉटमेंट तथा 1279 लोगों को जमीन उपलब्ध कराई गई है। भू-समाधान डैशबोर्ड के अंतर्गत कुल 1776 मामले में 66 प्रारंभिक निष्पादन व 1535 अंतिम निष्पादित प्रक्रिया में है। शेष मामले को यथाशीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया गया। आधार सीडिंग के मामले में जिले में अभी तक कुल 80 प्रतिशत रैयतों का आधार सीडिंग कार्य पूर्ण किया जा चुका है। डीएम ने शत-प्रतिशत आधार सीडिंग करने का निर्देश दिया। प्रत्येक शनिवार को भूमि विवाद से संबंधित बैठक करने का निर्देश सीओ को दिया गया। बैठक में एडीएम ललित भूषण रंजन, प्रभारी राजस्व शाखा सच्चिदानंद सुमन, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी सीओ, राजस्व अधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।