Illegal Brick Kilns Raided in Rafi Ganj FIR Filed Against Operators रफीगंज के तीन ईंट भट्ठा मालिकों पर प्राथमिकी, Aurangabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsIllegal Brick Kilns Raided in Rafi Ganj FIR Filed Against Operators

रफीगंज के तीन ईंट भट्ठा मालिकों पर प्राथमिकी

रफीगंज में जिला खनन निरीक्षक ने तीन अवैध ईंट भट्ठों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरोप है कि भट्ठा मालिकों ने बिना आवश्यक दस्तावेजों के मिट्टी का निष्कासन किया और खनन स्वामित्व का भुगतान नहीं किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादThu, 8 May 2025 10:37 PM
share Share
Follow Us on
रफीगंज के तीन ईंट भट्ठा मालिकों पर प्राथमिकी

रफीगंज, संवाद सूत्र। जिला खनन निरीक्षक राजू कुमार ने रफीगंज थाना क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित तीन ईंट भट्ठों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इनमें वरूणा गांव में मेसर्स किसान ईंट उद्योग के प्रोप्राइटर गया जिला के कोच थाना क्षेत्र के महरी गांव निवासी मो. फैयजन अंसारी, पोगर गांव में मेसर्स एसएस ईंट उद्योग के प्रोप्राइटर रफीगंज निवासी राकेश कुमार यादव और रजौडा गांव में मेसर्स मुस्कान ईंट उद्योग के प्रोप्राइटर रफीगंज के अजीत कुमार का नाम शामिल है। इनके विरुद्ध बिना समेकित खनन स्वामित्व और आवश्यक दस्तावेजों के अवैध रूप से मिट्टी का निष्कासन कर ईंट भट्ठा के संचालन का आरोप है।

इनके द्वारा 2022-23 और 2023-24 के लिए स्वामित्व राशि का भुगतान नहीं किया गया है। इनके विरुद्ध नीलाम पत्र मुकदमा दर्ज है। प्रशासन ने इन भट्ठों के संचालन, ईंट पकाई, पथाई और बिक्री पर तत्काल रोक लगा दी है। इस कार्रवाई से क्षेत्र के अवैध भट्ठा संचालकों में हड़कंप है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।