अम्बेडकर जयंती समझ में शामिल होंगे शिक्षा सेवक
मदनपुर धर्मशाला में शिक्षा सेवक संघ की बैठक हुई। इस बैठक में 14 अप्रैल को पटना में आयोजित अम्बेडकर जयंती समारोह में भाग लेने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता श्रीराम रजक ने की और कार्यक्रम का...

मदनपुर, एक संवाददाता। मदनपुर धर्मशाला में सोमवार को शिक्षा सेवक संघ के मदनपुर इकाई की बैठक श्रीराम रजक की अध्यक्षता में हुई। संचालन जानेश्वर राम ने किया। प्रमंडल अध्यक्ष रामकेवल रजक, जिला मिडिया प्रभारी उदय शिकारी, जिला सचिव राम सुरेश चौधरी, प्रखंड सचिव रामबचन चौधरी ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया। शिक्षा सेवकों ने 14 अप्रैल को पटना के बापू सभागार में आयोजित होने अम्बेडकर जयंती समारोह में शामिल होने का निर्णय लियाम इस मौके पर परदेशी राम, सुनील रजक, अरुण कुमार, अरविन्द कुमार, दिनेश कुमार, श्याम रजक, संतोष रिकियासन, राजा राम, वीरेंद्र रजक, नागेंद्र कुमार, बसंत चौधरी, चंचल कुमारी, इंदु देवी, पूनम कुमारी, उषा कुमारी आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।