Bettiah s Diara Areas to Receive Electricity via Poles for the First Time बैरिया के दो गांव में पहली बार पहुंचेगी बिजली, हर्ष, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsBettiah s Diara Areas to Receive Electricity via Poles for the First Time

बैरिया के दो गांव में पहली बार पहुंचेगी बिजली, हर्ष

बेतिया के बैरिया प्रखंड के दियारा क्षेत्र में पहली बार पोल तार के माध्यम से बिजली पहुंचाई जाएगी। पहले यहां सौर ऊर्जा का उपयोग होता था। बैजुआ पंचायत और सूर्यपुर के एक गांव में बिजली की रोशनी से विकास...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSun, 11 May 2025 11:13 PM
share Share
Follow Us on
बैरिया के दो गांव में पहली बार पहुंचेगी बिजली, हर्ष

बेतिया, बेतिया कार्यालय। बैरिया प्रखंड के दियारा वाले इलाकों में पहले सौर ऊर्जा के माध्यम से बिजली दी जाती थी लेकिन अब पहली बार सीधे पोल तार के माध्यम से बिजली दी जाएगी। इन दियारावर्ती क्षेत्र में पहली बार बिजली का दीदार होगा। लोग बिजली का उपयोग कर सकेंगे। दियारा के जिस क्षेत्र में बिजली पहुंचेगी उसमें बैजुआ पंचायत का सभी तथा सूर्यपुर का एक गांव शामिल है। बताया जाता है कि यहां पहले सोलर के माध्यम से बल्ब जलता था। अब बिजली की रोशनी से गांव रोशन होगा। इसके लिए विभागीय कवायद तेज कर दी गई है। पोल लगाने का काम शुरु हो गया है।

कार्यपालक अभियंता मनीष शाक्य ने बताया कि करीब एक हजार पीसीसी पोल लगाया जाना है। जिसके माध्यम से इन इलाकों में बिजली दी जाएगी। करीब छह माह का वक्त इसमें लगेगा। इसके बाद लोगों को बिजली मिलने लगेगी। गौरतलब है कि दियारा क्षेत्र का नाम जेहन में आते ही कई तरह के सवाल खड़े हो जाते हैं। असुविधाओं को झेलने वाला इलाका मानस पटल पर छाने लगता है। अधिकांश लोग समझते हैं,कि एक ऐसा इलाका जो बिजली व विकास से कोसों दूर होगा। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।कारण दियारा क्षेत्रों में पहले विकास की रोशनी पहुंची अब बिजली की रोशनी से भी उक्त क्षेत्र रोशन होगा। इससे यहां भी कृषि और डिजिटल कार्य हो सकेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।