आग से छिन गए लोगों के सपने
चौतरवा के बसवरिया में भीषण आग ने कई परिवारों के सपनों को चूर-चूर कर दिया। ध्रुव सहनी की बेटी का गवना 19 मई को होना था, लेकिन आग ने सभी तैयारियों को जला दिया। प्रेम यादव के पुत्र की शादी की सामग्री भी...
चौतरवा, एस। चौतरवा के बसवरिया पड़री में लगी भीषण आग ने सिर्फ लोगों के आशियाने ही नहीं जलाए बल्कि कइयों के सपनों को भी जलाकर खाक कर दिया। महज दो दिन बाद ध्रुव सहनी की पुत्री का गवना होना था जिसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली थी। गहने कपड़े रसद सब कुछ घर में जमा करके रखा था और यह अरमान सजोए हुए थे कि 19 को खुशी खुशी बेटी की गवना करेंगे। लेकिन बीती रात हुई अगलगी में उनके सारे अरमानों को जलाकर खाक कर दिया। अब बस इस बात को लेकर भी आशंकित हैं की कैसे बेटी का गवना होगा कैसे दूल्हे को देने के लिए, बेटी को देने के लिए लिए गए उपहार तो जल गए अब क्या देंगे।
आग की विभीषिका ने बेटी के बाप को चिंताओं के भंवर में डाल दिया है। बगहा एक प्रखंड के बसवरिया में लगी आग में दर्जनो घरों को जला दिया। जिसमे ध्रुव साहनी के दो दो बेटी का गवना 19 मई को होनी थी। गवना की सारी तैयारियां कर ली गई थी। दूसरी तरफ प्रेम यादव के पुत्र सन्नी की शादी एक जून को होनी थी। बारात में लिए सारी सामग्री की खरीदारी की जा चुकी थी। पर पानी फिर गया। और आंख के सामने ही सारे खुशी के सपने पल भर में दुख में बदल गए। जिससे इन परिवारों के अरमान पर पानी फिर गया।और घर मे आई खुशी गम में बदल गई। बसवरिया के पड़री में लगी आग में लगभग एक सौ लोगो का घर जलकर राख हो गया। आलम है कि किसी के भी पास रहने को कुछ भी नहीं है। आग ने आशियाना जला कर बेघर कर दिया। रात रोते रोते बीती और ज्यों ज्यों दिन चढ़ने लगा धूप की तपिश ने जलाना शुरू कर दिया। उस पर तेज हवा ने जले पर नमक का काम किया।लेकिन प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद दिखे।जिसमे प्रखंड से लेकर जिला स्तर तक के अधिकारी पीड़ित परिवारों का सुधि लेते देख गये।पीड़ित परिवार को धूप से बचने को लेकर प्लास्टिक सहित अन्य सामग्री देने का कार्य किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।