पेंट्रीकार मैनेजर के विरुद्ध केस दर्ज
नरकटियागंज में सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में एक महिला इंजीनियर के साथ पेंट्रीकार मैनेजर संतोष साह द्वारा बदसलूकी की गई। महिला ने मुजफ्फरपुर रेल थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद...

नरकटियागंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में महिला इंजीनियर से बदसलूकी करने में पेंट्रीकार मैनेजर संतोष साह के विरुद्ध नरकटियागंज रेल थाना में एफआईआर दर्ज की गई है। पेंट्रीकार मैनेजर संतोष नरकटियागंज के शिवगंज मुहल्ले का निवासी है। यह जानकारी रेल थानाध्यक्ष राजकुमार ने दी है। उन्होंने बताया कि रेल थाना में केस दर्ज करने के साथ ही उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि आनंद विहार से मुजफ्फरपुर जाने वाली सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में विगत मंगलवार को महिला इंजीनियर के साथ बदसलूकी की गई थी। मुजफ्फरपुर जाने के लिए बगहा स्टेशन पर ट्रेन में अकेली सवार हुई महिला इंजीनियर ने पेंट्रीकार मैनेजर द्वारा बदसलूकी करने की शिकायत को लेकर मुजफ्फरपुर रेल थाने में आवेदन सौंपा था। उसी आवेदन पर नरकटियागंज रेल थाना में एफआईआर दर्ज की गई है। तथा आगे की कार्रवाई हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।