Heat Wave Alert in Bettiah Rising Cases Prompt Medical Response हीट वेब को लेकर जीएमसीएच ने जारी की गाइड लाइन, अलर्ट, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsHeat Wave Alert in Bettiah Rising Cases Prompt Medical Response

हीट वेब को लेकर जीएमसीएच ने जारी की गाइड लाइन, अलर्ट

बेतिया में चिलचिलाती धूप और बढ़ते तापमान के कारण लोग बीमार पड़ रहे हैं। जीएमसीएच प्रशासन ने हीट वेब के मामलों को लेकर अलर्ट जारी किया है और मरीजों के इलाज के लिए विशेष वार्ड तैयार किया गया है। डॉ....

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाThu, 24 April 2025 10:49 PM
share Share
Follow Us on
हीट वेब को लेकर जीएमसीएच ने जारी की गाइड लाइन, अलर्ट

बेतिया, एक संवाददाता। चिलचिलाती धूप व बढ़ते तापमान से लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। तेज धूप की चपेट में आने से लोगो बीमार पड़ रहे हैं। ऐसे मरीजों की संख्या मे इजाफा हो जाने के कारण जीएमसीएच प्रशासन ने हीट वेब के बढ़ते मामलों को लेकर अलर्ट जारी किया है। हीट वेब से पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए फोर्थ फ्लोर पर छह बेड का वातानुकूलित वार्ड तैयार किया गया है। इससे पीड़ित मरीजों की संख्या में इजाफा होने पर ग्राउंड फ्लोर पर भी अतिरिक्त व्यवस्था की जाएगी। मरीज के परिजनों की सुविधा के लिए गार्ड रूम के समीप प्याऊ की व्यवस्था की गई है। हीट वेब वार्ड के लिए नोडल पदाधिकारी के रूप में डॉ. दिवाकांत मिश्र को नियुक्त किया गया है। जीएमसीएच अधीक्षक डॉ. सुधा भारती ने बताया कि हीट वेब के कारण बच्चे, युवा,वृद्ध हीट वेब की चपेट मे आ जाते है जिन्हे हाई फीवर, उलटी, बदन दर्द आदि की शिकायत होने लगती है। ऐसे तत्काल इलाज की जरूरत होती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।