शिक्षिका ने सगी मां को ही बना दिया सौतेली मां
बगहा के भगवानपुर प्राथमिक विद्यालय में एक शिक्षिका मुन्नी गुप्ता पर आरोप है कि उसने अपनी छोटी बहन अनीता गुप्ता के सर्टिफिकेट का इस्तेमाल कर नौकरी पाई। शुक्रवार को जांच टीम ने दोनों बहनों और उनकी मां...

बगहा, नगर प्रतिनिधि। भितहा प्रखंड के भगवानपुर प्राथमिक विद्यालय में छोटी बहन के सर्टिफिकेट पर नौकरी कर रही बड़ी बहन के मामले में शुक्रवार को एक नया मोड़ आया है। शुक्रवार को मामले की जांच को लेकर डीपीओ गार्गी कुमारी के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम भितहा प्रखंड के बीआरसी पहुंची थी। जहां टीम ने आरोपी शिक्षिका मुन्नी गुप्ता एवं उसकी बहन अनीता गुप्ता के साथ-साथ उसकी मां सुभावती देवी से भी पूछताछ की। टीम ने एक बंद कमरे में आरोपी शिक्षिका एवं उसकी बहन से अलग-अलग पूछताछ की। आरोपी शिक्षिका मुन्नी गुप्ता की मां ने बताया कि मुन्नी उसकी बड़ी बेटी एवं अनीता मझोली बेटी है। मां ने भी दावा किया है कि अनीता के सर्टिफिकेट पर ही मुन्नी नौकरी कर रही है। जिसके बाद शिक्षिका मुन्नी गुप्ता ने अपनी मां सुभावती देवी को सौतेली मां करार देते हुए मामले में नया मोड़ दिया है। इसके बाद बीआरसी का माहौल अचानक बिगड़ गया। हालांकि आरोपी शिक्षिका मुन्नी गुप्ता के समर्थन में स्थानीय स्तर पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ बीआरसी पहुंची हुई थी। बावजूद इसकी अनीता गुप्ता व उसके भाई विवेक गुप्ता ने बंद कमरे में हुई जांच पर सवालिया निशान खड़ा किया हैं। आरोपी शिक्षिका की बहन अनीता गुप्ता ने बताया कि उसके द्वारा अपने सभी प्रकार के दस्तावेज एवं सर्टिफिकेट टीम के समक्ष प्रस्तुत किए गए हैं। हालांकि इस बाबत डीपीओ गार्गी कुमारी ने बताया कि अनीता गुप्ता द्वारा इंटर मैट्रिक, इंटर व बीए का सर्टिफिकेट पेश किया गया। वहीं आरोपी शिक्षिका मुन्नी गुप्ता के द्वारा मैट्रिक और इंटर का हीं सर्टिफिकेट पेश किया गया है। उन्होंने बताया कि टीम इस मामले में दोनों लोगों से पूछताछ की है। साथ ही साथ उनके द्वारा दिए गए सर्टिफिकेट की भी जांच की जा रही है। जांच के बाद ही मामला स्पष्ट होगा। गौरतलब हो कि 17 मार्च को यूपी के कुबेरस्थान स्थान निवासी बैजनाथ रौनियार की पुत्री अनीता गुप्ता ने भितहा बीआरसी को आवेदन देकर यह दावा किया था कि उसकी बड़ी बहन मुन्नी गुप्ता 2006 में उसके सर्टिफिकेट का प्रयोग कर भगवानपुर प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा के पद पर पदस्थापित है। अनीता गुप्ता की आवेदन के आधार पर शुक्रवार को डीपीए के नेतृत्व में तीन सदस्य टीम बीआरसी पहुंची थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।