‘जातीय जनगणना से मजबूत होगा सामाजिक न्याय
बेतिया में एनडीए ने जातीय जनगणना को लेकर संवाददाता सम्मेलन किया। सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि इससे देश का विकास तेज होगा और सामाजिक न्याय में सुधार होगा। अन्य नेताओं ने इस निर्णय को ऐतिहासिक बताया और...
बेतिया, कार्यालय संवाददता। एनडीए की ओर से शुक्रवार को सर्किट हाउस में जातीय जनगणना को लेकर संवाददाता सम्मेलन किया गया। सांसद डॉ.संजय जायसवाल ने कहा कि जाति जनगणना से देश के विकास तेज गति से होगी। सभी को इसमें हिस्सेदारी मिलेगी। यह प्रधानमंत्री के हरवर्ग के लिए प्रतिबद्धता का प्रमाण है। यह कदम सामाजिक न्याय को सशक्त करने की दिशा में बड़ा कदम है। इसका क्रेडिट लेने की होड़ में लालू प्रसाद के पुत्र तेजस्वी यादव आगे आ रहे हैं। जबकि लालू प्रसाद ने परिवार को आरक्षण देने के सिवा किसी को कुछ नहीं दिया है। पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री रेणु देवी ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलने के लिए कृतसंकल्पित है।
यह निर्णय ऐतिहासिक है, इसका लाभ देश के सभी वर्गों को मिलेगा। जदयू प्रवक्ता हिमराज राम ने कहा कि सर्वप्रथम जातीय गणना नीतीश कुमार ने करवाया। आज पूरे देश में इसकी सैद्धांतिक सहमति केंद्र सरकार ने प्रदान कर दी है। इससे गरीबों वंचितों को लाभ मिलेगा। केंद्र की सरकार का सबका साथ सबका विकास का मूलमंत्र को लेकर यह काम किया गया है। रालोसपा के प्रवक्ता रामपुकार सिंहा ने कहा कि केंद्र कि इस घोषणा के बाद विपक्ष के लोग क्रेडिट लेने के होड़ में है। लेकिन आजादी के बाद कभी भी किसी भी सरकार ने एक ऐतिहासिक फैसला नहीं लिया। यह कदम ऐतिहासिक है। वक्ताओं ने केंद्र सरकार के इस कदम को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लिए बड़ा कदम उठाया है। मौके पर भाजपा नेता व चनपटिया विधायक उमाकांत सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष रुपक कुमार श्रीवास्तव, जदयू जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न कुशवाहा,जदयू के वरीय नेता डा. एन एन शाही, रालोसपा के जिलाध्यक्ष शैलेश कुशवाहा,हम के रुपेश मिश्र, रालोजपा के जिलाध्यक्ष दीपक मिश्रा समेत अन्य नेता मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।