महायज्ञ की तैयारी को ले हुई बैठक
चौतरवा के मेंहुडा पंचायत में राम जानकी मंदिर परिसर में 16 अप्रैल से ग्यारह दिवसीय श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ की तैयारी अंतिम चरण में है। यज्ञ समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि इस महायज्ञ...

चौतरवा। क्षेत्र के मेंहुडा पंचायत स्थित राम जानकी मंदिर परिसर में आयोजित होने वाले ग्यारह दिवसीय श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ की तैयारी अंतिम चरण में है।16 अप्रैल से शुरू होने वाले इस यज्ञ को लेकर क्षेत्र के लोगो मे खासा उत्साह है और पूरा क्षेत्र ध्वजारोहण के साथ ही भक्तिमय बना हुआ है। पंचायत के मुखिया सह यज्ञ समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, रमन सिंह, नन्हे पाण्डेय सहित अन्य लोगो ने बताया की श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ का शुभारंभ 16 अप्रैल को होगा जो 11 दिवसीय है। जिसकी तैयारी जोर-शोर से किया जा रहा है। इस यज्ञ के लिए विशाल यज्ञशाला का निर्माण कुशल कारीगरों द्वारा किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।