Ration Shortage Sparks Outrage Among Dealers in Mainatand राशन के वजन में कमी पर डीलरों में आक्रोश, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsRation Shortage Sparks Outrage Among Dealers in Mainatand

राशन के वजन में कमी पर डीलरों में आक्रोश

मैनाटांड़ में गोदाम से राशन उठाव में घटतौली को लेकर डीलरों में रोष है। डीलर आरोप लगाते हैं कि बोरे का वजन 50 किलो अंकित होने के बावजूद असल वजन 46-48 किलो है। सहायक गोदाम प्रबंधक और एसडीएम ने इस मामले...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSat, 17 May 2025 02:40 AM
share Share
Follow Us on
राशन के वजन में कमी पर डीलरों में आक्रोश

मैनाटांड़। प्रखंड मुख्यालय स्थित गोदाम से राशन उठाव में घटतौली को लेकर डीलरो में रोष है। डीलर सह अध्यक्ष मोहम्मद आबूल,चंद्रिका प्रसाद, रामजी प्रसाद, बिसकेनाथ प्रसाद, सत्यनारायण पटेल,सनेश राम, आनंद प्रसाद आदि ने बताया कि गोदाम प्रबंधक डीलरों के साथ मनमानी कर रही है। बोरा पर वजन 50 किलो अंकित रहता है किंतु बोरा का वजन 50 किलो 800 ग्राम पर दिया जाता है।डीलर रामजी प्रसाद ने बताया कि घर पर जब बोरो की जांच की गई तो वजन 46-48 किलो के बीच हुआ। प्रति बोरा तीन से चार किलो घटतौली की शिकायत सहायक गोदाम प्रबंधक से करने पर सिस्टम की बात करती हैं।

सहायक प्रबंधक(गोदाम) प्रियांशु ने बताया कि विभाग द्वारा सर्टिफाइड कांटा से राशन का वजन कर दिया जाता है। वहीं एसडीएम सूर्य प्रकाश गुप्ता ने बताया कि गोदाम से बिना वजन किये राशन की आपूर्ति करना ग़लत है।इसकी जांच कर कारवाई की जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।