Security Alert Joint Border Patrol and Checks Intensified at Sikta-Bhiswa Following Kashmir Terror Attack एसएसबी-पुलिस ने की सयुंक्त रूप से पेट्रोलिंग, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsSecurity Alert Joint Border Patrol and Checks Intensified at Sikta-Bhiswa Following Kashmir Terror Attack

एसएसबी-पुलिस ने की सयुंक्त रूप से पेट्रोलिंग

कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद सिकटा-भिस्वा (नेपाल) बोर्डर पर सघन जांच शुरू की गई है। सिकटा एसएसबी और नेपाल के एपीएफ जवानों ने संयुक्त पेट्रोलिंग की। सभी आने-जाने वाले लोगों की पहचान पत्र और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाWed, 7 May 2025 10:15 PM
share Share
Follow Us on
एसएसबी-पुलिस ने की सयुंक्त रूप से पेट्रोलिंग

सिकटा। कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पुरा देश हाई अलर्ट पर है। जिससे लेकर सिकटा-भिस्वा (नेपाल) बोर्डर पर सिकटा एसएसबी व सिकटा थाने की पुलिस सयुंक्त रूप से जांच तेज कर दी है। बुधवार की सुबह से ही सिकटा-भिस्वा(नेपाल) बोर्डर पर सघन जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार सिकटा एसएसबी तथा नेपाल के एपीएफ जवानों ने सयुंक्त रूप से दोनों देशों के बोर्डर की खुले सीमा पर संयुक्त रूप से पेट्रोलिंग किया।सिकटा-भिस्वा (नेपाल) बोर्डर पर सिकटा,एसएसबी कैम्प के प्रभारी सह असिस्टेंट कमांडेंट दिनकर त्रिपाठी व थानाध्यक्ष राज रौशन के सयुंक्त नेतृत्व में नेपाल से हर आने-वाले लोगों का पहचान पत्र के जांच व तलाशी के बाद ही इंट्री दी जा रही है।

फिर आने-जाने की वजह जानकारी के बाद ही जाने दी जा रही है। असिस्टेंट कमांडेंट श्री त्रिपाठी ने पूछे जाने पर बताया कि नेपाल की ओर से आने-वाले लोगों के पहचान हेतू उनका आधार कार्ड,ड्राइविंग लाइसेंस व इलेक्शन फोटो पहचान पत्र के अलावे वाहन चालकों से वाहन का कागजात, बैंग व झोले की सघन जांच के बाद ही आने-जाने की अनुमति दी जा रही है।वैसे आज जांच में कोई संदिग्ध नहीं मिला है।थानाध्यक्ष राज रौशन ने बताया कि कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद लोगों के जागरूकता लाने के लिए प्रस्तावित मॉकड्रिल भले इस जिला में नहीं है बावजूद बोर्डर पर सघन जांच सुबह से ही की जा रही है।इधर खुली सीमा को लेकर नेपाल- भारत को जोड़ने के लिए दर्जनो पगडंडी रास्ते है।जिसे लेकर सहायक कमांडेंट के नेतृत्व में एसएसबी व नेपाल की एपीएफ के साथ संयुक्त पेट्रोलिंग की गई।पेट्रोलिंग में एसएसबी के इंस्पेक्टर राजवीर यादव,जवान सदन राय,प्रदीप सिंह, जयवीर कुमार व नागार्जुन घोष के अलावे नेपाल एपीएफ के इंस्पेक्टर नारायण कार्की,एसआई जाक्कू प्रसाद,चंदासी पंड़ित,चंदेश्वर पटेल, राजकुमार चौधरी व अन्नत गिरी समेत कई जवान तैनात थे।दूसरी ओर सिकटा-भिस्वा(नेपाल)बोर्डर पर जांच में सिकटा थाने के एसआई उपेन्द्र सिंह,एएसआई भीम यादव,बब्लू कुमार व सुभाष कुमार पाठक शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।