Sudhanshu Rathore Wins Patna University Student Union Election with 70 Votes समस्याओं को दूर करना प्राथमिकता, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsSudhanshu Rathore Wins Patna University Student Union Election with 70 Votes

समस्याओं को दूर करना प्राथमिकता

पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में चंपारण के छात्र सुधांशु राठौर ने फैक्ल्टी ऑफ साइंस से 70 प्रतिशत वोटों के साथ कॉउंसलर का पद जीता। उन्होंने छात्र समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। चनपटिया में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाMon, 7 April 2025 11:54 PM
share Share
Follow Us on
समस्याओं को दूर करना प्राथमिकता

नरकटियागंज। पटना वश्विवद्यिालय छात्र संघ चुनाव में चंपारण के छात्र सुधांशु राठौर ने फैक्ल्टी ऑफ साइंस से कॉउंसलर के पद पर नर्दिलीय जीत हासिल की है। चंपारण के छात्र नेता सुधांशु ने पीजी काउंसलर के पद पर 70 प्रतिशत वोट से जीत हासिल की है। उन्होंने बताया कि कि छात्र छात्राओं की समस्याओं को दूर करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। ताकि इस चम्पारण के छात्र पठन पाठन में आगे बढ़ सकें। मौके पर चुनु पांडेय, बट्टिू जयसवाल, बलीराम यादव मौजूद रहे। मध्य वद्यिालय को प्राथमिक बनाने से परेशानी

चनपटिया। चनपटिया के कुछ वद्यिालयों को मध्य से प्राथमिक वद्यिालय बनाए जाने को लेकर आवाज तेज होने लगी है। सोमवार को नगर पंचायत की मुख्य पार्षद रजनी देवी ने अपने आवास पर प्रेस कांफ्रेंस की। पीएम श्री में चयनित नगर के गणेश प्रसाद उच्च वद्यिालय में आदर्श मध्य वद्यिालय (बालक) के छात्रों एवं शक्षिकों का संविलियन करने से वद्यिार्थियों एवं अभिभावकों को परेशानियां होंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।