Terrorists in Pahalgam Should Face Death Penalty Lawmaker s Call After Tourist Killings पहलगाम घटना के आतंकियों को मिले फांसी की सजा: वीरेंद्र, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsTerrorists in Pahalgam Should Face Death Penalty Lawmaker s Call After Tourist Killings

पहलगाम घटना के आतंकियों को मिले फांसी की सजा: वीरेंद्र

बेतिया के विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कैंडल मार्च के दौरान कहा कि पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के लिए जिम्मेदार आतंकियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने केंद्र सरकार की सुरक्षा चूक की निंदा...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाFri, 25 April 2025 10:29 PM
share Share
Follow Us on
पहलगाम घटना के आतंकियों को मिले फांसी की सजा: वीरेंद्र

बेतिया,बेतिया प्रतिनिधि। पहलगाम घटना के आतंकियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। देश की सुरक्षा में कोई समझौता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। केंद्र सरकार की सुरक्षा चूक के कारण 26 से ज्यादा पर्यटकों को आतंकियों द्वारा हत्या कर दी गई। इसकी हम कड़ी निंदा करते हैं। उक्त बातें विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कही। वे कैंडल मार्च के दौरान बोल रहे थे। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार पटेल, बाल्मीकि नगर के पूर्व प्रत्याशी मुखिया इरशाद हुसैन ने कहा की हम आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों को विनम्र श्रद्धांजलि देते हैं। कैंडल विरोध मार्च में शामिल कांग्रेस, राजद, माले, भाकपा समेत महागठबंधन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने शहीद स्मारक से निकलकर लाल बाजार होते हुए कलेक्ट्रेट तक पहुंचे। कैंडल मार्च का नेतृत्व माले के सुनील राव, राजद के मीडिया प्रभारी प्रभु यादव, युवा के जिला अध्यक्ष संजय यादव, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष भारत भूषण दुबे, अल्पसंख्यक मोर्चा के सादिक खान, मुकेश यादव, शत्रुघ्न गुप्ता, अमजद खान, कृष्णा यादव, सोनू खान, मोहम्मद एजाज थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।