Train Diversions and Cancellations Due to Third Rail Line Construction in Gorakhpur अमृत भारत समेत चार ट्रेनें हुईं डायवर्ट,बढ़ी परेशानी, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsTrain Diversions and Cancellations Due to Third Rail Line Construction in Gorakhpur

अमृत भारत समेत चार ट्रेनें हुईं डायवर्ट,बढ़ी परेशानी

गोरखपुर में तीसरी रेल लाइन के निर्माण के कारण नरकटियागंज होकर चलने वाली कई ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है और कुछ ट्रेनों में चार से पांच घंटे की देरी हो रही है। इसके साथ ही कई ट्रेनों को रद्द भी किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSat, 26 April 2025 09:59 PM
share Share
Follow Us on
अमृत भारत समेत चार ट्रेनें हुईं डायवर्ट,बढ़ी परेशानी

नरकटियागंज, हिसं। गोरखपुर में तीसरी रेल लाइन निर्माण के लिए एनआई को लेकर रेल प्रशासन द्वारा नरकटियागंज होकर चलने वाली कुछ और ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है तो कई ट्रेनों को चार से पांच घंटे तक देरी से परिचालन का निर्णय लिया गया है। वहीं कुछ ट्रेनें रद्द की गई हैं। इसको लेकर रेल यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। गौरतलब है कि करीब एक पखवाड़े से नरकटियागंज गोरखपुर रेलखंड की सभी पैसेंजर ट्रेनें रद्द हैं तो लंबी दूरी की कई ट्रेनें दूसरे रेलखंड से परिचालित हो रही हैं। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र द्वारा जारी एक पत्र में बताया गया है कि दरभंगा से 28 अप्रैल एवं 1 मई को खुलने वाली 15557 दरभंगा-आनन्द विहार टर्मिनस अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन दरभंगा-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर-छपरा ग्रामीण-भटनी-गोरखपुर कैंट के रास्ते चलेगी। वहीं 29 अप्रैल एवं 02 मई, को आनंद विहार से खुलने वाली 15558 अमृत भारत एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैंट-भटनी-छपरा ग्रामीण- मुजफ्फरपुर- सीतामढ़ी-दरभंगा के रास्ते होगा। जबकि पोरबंदर से 25 अप्रैल को खुलने वाली 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-मॉ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जं.- वाराणसी- औंड़िहार- छपरा- मुजफ्फरपुर के रास्ते किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।