बिहार यूपी सीमा पर वाहनों की हुई जांच
ठकराहां पुलिस द्वारा बिहार-यूपी के सीमा क्षेत्रों में सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान वाहनों की तालाशी ली गयी और कागजात जांच की गई । आधा-अधूरा कागजात प्रस्तुत करने वाले वाहन चालकों को...

ठकराहां पुलिस द्वारा बिहार-यूपी के सीमा क्षेत्रों में सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान वाहनों की तालाशी ली गयी और कागजात जांच की गई । आधा-अधूरा कागजात प्रस्तुत करने वाले वाहन चालकों को जुर्माना भी भरना पड़ा। थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि मार्च महीना और होली के त्यौहार के मद्देनजर सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहार-यूपी की सीमा अवस्थित सभी मार्गों पर एक साथ सर्च अभियान चलाया जा रहा है। होली के त्यौहार को लेकर शराब लेकर आने जाने की संभावना बनी रहती है। ऐसे में डिक्कियों की तालाशी ली जा रही है। उन्होंने बताया कि ठकराहां पुलिस राजस्व वसूलने के लिए तत्पर होकर नियमित रुप से वाहन जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।