डायन कह किया प्रताड़ित,केस दर्ज
रामनगर में एक महिला को डायन कहकर प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला के पुत्र ने कई लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरोपियों ने महिला और उसके बेटे के साथ मारपीट की और घर से चालीस...

रामनगर। नगर में एक महिला को डायन कह कर प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में डायन कह कर प्रताड़ित करने के मामले में पीड़ित महिला के पुत्र ने एक प्राथमिकी दर्ज कराई हैं। जिसमें नारायणपुर यादव टोली निवासी माधो साह, आकाश कुमार, मालती देवी, कन्हैया साह व सीमा देवी को नामजद कराया है। पुलिस को दिए आवेदन में उसने बताया है कि सभी लोग हरवा हथियार से लैस होकर मेरे घर पर आकर दरवाजा पीटने लगे। दरवाजा खोलने पर इन लोगों ने डायन कहकर मेरी मां को प्रताड़ित करने लगे। इन लोगों ने मेरे व मेरी मां के साथ मारपीट की व घर में रखे पेंटी में से चालीस हजार रुपया चोरी की नीयत से निकाल कर लेते गये।
घटना बीते 21 मई की बताई गई है। थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि डायन एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस की तरफ से आवेदन प्राप्त होने के साथ ही मामले की जांच शुरु कर दी गयी है। इसमें दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। सभी पर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।