Woman Injured in Dowry Dispute FIR Against Husband and In-laws विवाहिता से की मारपीट, जख्मी, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsWoman Injured in Dowry Dispute FIR Against Husband and In-laws

विवाहिता से की मारपीट, जख्मी

बेतिया के बरवा काला गांव में दो लाख रुपये के दहेज के लिए विवाहिता सिंधु देवी को मारपीट कर ज़ख़्मी किया गया। उसने पति राजकुमार यादव और ससुराल वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। सिंधु ने अपने पति पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाThu, 1 May 2025 12:34 AM
share Share
Follow Us on
विवाहिता से की मारपीट, जख्मी

बेतिया। लौरिया थाना के बरवा काला गांव में दो लाख रुपये दहेज के लिए विवाहिता को मारपीट कर ज़ख़्मी करने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है । मारपीट की सूचना पर विवाहिता का भाई पूछताछ करने बहन के ससुराल आया तो उसके साथ भी ससुराल वालो ने मारपीट की। मामले में विवाहिता बरवा काला निवासी राजकुमार यादव की पत्नी सिंधु देवी ने लौरिया थाना में पति व ससुराल वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर में पति राजकुमार यादव, सास प्रतिमा देवी, ससुर पूजन यादव को नामजद किया गया है। विवाहिता ने अपने पति पर किसी अन्य महिला के संपर्क में रहने का आरोप लगाया है।

प्राथमिकी के बाद पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है। सिंधु देवी ने एफआईआर में बताया है कि उसकी शादी आठ वर्ष पहले हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।