Bihar Government Approves New Power Substation in Amarapur for Improved Electricity Supply इंग्लिश मोड़ में बनेगा पावर सब स्टेशन, मिली कैबिनेट की मंजूरी, Banka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBanka NewsBihar Government Approves New Power Substation in Amarapur for Improved Electricity Supply

इंग्लिश मोड़ में बनेगा पावर सब स्टेशन, मिली कैबिनेट की मंजूरी

अच्छी खबरअच्छी खबर 50 करोड़ से बनेगा पावर सब स्टेशन अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर में बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाSun, 18 May 2025 05:17 AM
share Share
Follow Us on
इंग्लिश मोड़ में बनेगा पावर सब स्टेशन, मिली कैबिनेट की मंजूरी

अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर में बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए एक और पावर सब स्टेशन की मंजूरी बिहार सरकार ने दे दी है। अमरपुर के विधायक सह भवन निर्माण मंत्री जयंत राज के प्रयास से इस पीएसएस को मंजूरी मिली है। मंत्री ने बताया कि इंग्लिश मोड़ में बनने वाले पावर सब स्टेशन के लिए जमीन चिह्नित कर ली गई है तथा इसके निर्माण के लिए करीब पचास करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को हुई कैबिनेट की बैठक में इस पीएसएस के निर्माण की मंजूरी मिली। मंत्री ने कहा कि इंग्लिश मोड़ में पावर सब स्टेशन बन जाने से इस क्षेत्र के लोगों को बिजली संबंधी समस्या से छुटकारा मिल जाएगा तथा अमरपुर पीएसएस का लोड भी कम हो जाएगा।

जिससे शहरी क्षेत्र के लोगों को भी बिजली की आपूर्ति आसानी से होगी। मालूम हो कि अमरपुर में पूर्व से ही दो पीएसएस काम कर रहे हैं। इसमें अमरपुर पीएसएस में तीस एमवीए के चार ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं तथा लक्ष्मीपुर चिरैया पीएसएस में पांच-पांच एमवीए के दो ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं। इंग्लिश मोड़ पीएसएस में भी पांच-पांच एमवीए के दो ट्रांसफार्मर लगेंगे जो इस क्षेत्र में बिजली आपूर्ति करेंगे। नये पीएसएस को बांका ग्रिड से जोड़ा जाएगा साथ ही अमरपुर पीएसएस को जगदीशपुर ग्रिड से जोड़ने का काम जारी है, इससे भी इंग्लिश मोड़ पीएसएस को जोड़ दिया जाएगा ताकि क्षेत्र के लोगों को बिजली की आपूर्ति निर्बाध रूप से होती रहे। मंत्री के इस सफल प्रयास का युवा जदयू के जिलाध्यक्ष नीरज कुमार, प्रदेश महासचिव मनीष कुमार, जदयू के वरीय नेता प्रशांत कापरी समेत अन्य ने स्वागत करते हुए उन्हें बधाई दी है। 20 वर्षीय होनहार छात्र की मौत से शोक बौसी। निज संवाददाता यूपीएससी की तैयारी कर रहे अचारज निवासी 20 वर्षीय युवक यश कुमार की बीमारी की वजह निधन हो गया। अचारज निवासी मुकेश कुमार और रानी साह का पुत्र परमेश्वर लाल खेमका सरस्वती शिशु विद्या मंदिर का होनहार छात्र था। युवक विद्या भारती स्तर से आयोजित बैंड प्रतियोगिता में स्टेट टॉपर रहा था। युवक के चाचा राकेश कुमार ने बताया कोलकाता के अपोलो अस्पताल में 14 फरवरी से ही इलाज चल रहा था। परिजनों ने हर संभव इलाज कराया लकिन युवक को बचाया नहीं जा सका. घटना के बाद से माता-पिता, 16 वर्षीय बहन कुमकुम के अलावा बुजुर्ग दादा सच्चिदानंद साह दादी राधिका साह सहित अन्य परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। घटना के बाद से विद्यालय प्रबंध कारिणी समिति के अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह, सचिव डॉ ऋषिकेश सिन्हा देवाशीष पांडे सहित अन्य ने शोक संवेदना प्रकट की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।