सिसवां गिरि टोला निवासी डॉ. ओमप्रकाश गिरि की ट्रेन से कटकर मौत, मचा कोहराम
हसनपुरा के डॉ. ओमप्रकाश गिरि, जो अपने गांव में प्रैक्टिस कर रहे थे, की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। वे 52 वर्ष के थे और उनके दो बेटे हैं। घटना के बाद परिवार में मातम छा गया। डॉ. गिरि रेलवे लाइन पार करते...

हसनपुरा। एम एच नगर थाना के सिसवां मठिया गिरि टोला निवासी 52 वर्षीय डॉ. ओमप्रकाश गिरि की ट्रेन से कटकर हुई मौत के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर जैसे ही पैतृक गांव पहुंचा मातमी सन्नाटा पसरा गया। परिजनों को रोने बिलखने से समूचा माहौल गमगीन हो गया। वे दो भाइयों में सबसे बड़े थे। उनके दो पुत्र हैं।घटना के बाद मृतक की पत्नी, दोनों बेटों सहित अन्य परिजनों का रो रोकर हाल बुरा हो गया था। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि वे गांव में ही अपना प्रेक्टिस करते थे। घटना के दिन गोरखपुर से सीवान जंक्शन उतर पर घर जाने के लिए रेलवे लाइन पार कर रहे थे।
तभी माल गाड़ी के चपेट में आ गए। जिससे कटकर उनकी दर्दनाक मौत हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।