RJD Meeting in Siwan Focuses on Organizational Elections and Strategies for Upcoming Polls संगठन की मजबूती को लेकर राजद ने उठाए कदम, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsRJD Meeting in Siwan Focuses on Organizational Elections and Strategies for Upcoming Polls

संगठन की मजबूती को लेकर राजद ने उठाए कदम

सीवान , एक संवाददाता। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सीवान की एक महत्वपूर्ण बैठक जिलाध्यक्ष इंजीनियर बिपिन कुशवाहा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में पार्टी के जिला निर्वाचन प्रभारी रेयाजुल हक़ राजू की...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSun, 18 May 2025 11:12 AM
share Share
Follow Us on
संगठन की मजबूती को लेकर राजद ने उठाए कदम

सीवान , एक संवाददाता। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सीवान की एक महत्वपूर्ण बैठक जिलाध्यक्ष इंजीनियर बिपिन कुशवाहा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में पार्टी के जिला निर्वाचन प्रभारी रेयाजुल हक़ राजू की उपस्थिति विशेष रूप से रही। बैठक में जिले के सभी प्रखंड अध्यक्षों ने भाग लिया। बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठनात्मक चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करना तथा आगामी चुनाव को लेकर रणनीति तय करना था। जिलाध्यक्ष बिपिन कुशवाहा ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करें और जनता के बीच राजद की नीति एवं कार्यक्रमों को पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय संगठन के लिए महत्वपूर्ण है और सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को पूरी निष्ठा से काम करना होगा।निर्वाचन

प्रभारी रेयाजुल हक़ राजू ने संगठन के विस्तार और पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया पर बल देते हुए कहा कि राजद का उद्देश्य सामाजिक न्याय और समावेशी विकास है। इसके लिए संगठन के सभी अंगों को सक्रिय रहना होगा। उन्होंने आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए एकजुट होकर काम करने की अपील की। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि प्रत्येक प्रखंड स्तर पर शीघ्र ही संगठनात्मक बैठकें आयोजित की जाएंगी और बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं की टीम गठित की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।