बर्मामाइंस आईटीआई में नामांकन के लिए 20 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
जमशेदपुर के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) बर्मामाइंस में नामांकन के लिए 20 मई को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। अंतिम तिथि 13 जून है। मेधा सूची 16 जून को जारी की जाएगी, और 21 जून को अंतिम रूप से...

जमशेदपुर। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) बर्मामाइंस में नामांकन के लिए 20 मई को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं आवेदन पत्र भरा जाएगा। रजिस्ट्रेशन एवं आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 13 जून तक है। संस्थान के प्रभारी प्राचार्य ने इस आशय की सूचना जारी की है। इसमें बताया गया है कि मेधा सूची का प्रकाशन 16 जून की शाम 5 बजे किया जाएगा। 17 से 19 जून तक मेधा सूची में शिकायत को दूर और त्रुटि सुधार किया जाएगा। अंतिम रूप से मेधा सूची का प्रकाशन 21 जून को किया जाएगा। इसके तहत वेल्डर ट्रेड के लिए शैक्षणिक योग्यता आठवीं पास रखी गई है।
जबकि फिटर, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रोनिक मैकेनिक, मैकेनिक मोटर व्हीकल, मैकेनिक डीजल, टर्नर, आईओटी टेक्नीशियन (स्मार्ट सिटी) के लिए मैट्रिक पास होना अनिवार्य है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।