नालों की कनेक्टिविटी का मामला पहुंचा मंडलायु्क्त के दरबार
Prayagraj News - प्रयागराज में महाकुम्भ के मद्देनजर, मंडलायुक्त विजय विश्वास नालों की कनेक्टिविटी पर 22 मई को बैठक करेंगे। पार्षदों ने कीडगंज क्षेत्र में नालों के निर्माण और कनेक्टिविटी की समस्याओं को उठाया। नगर...

प्रयागराज। महाकुम्भ के मद्देनजर शहर में चौड़ी हुई सड़कों के किनारे नालों की कनेक्टिविटी का मामला मंडलायुक्त विजय विश्वास के पास पहुंच गया है। मंडलायुक्त 22 मई को नालों की कनेक्टिविटी पर मीटिंग करेंगे। नालों की कनेक्टिविटी को लेकर पार्षद आक्रोशित हैं। खासकर कीडगंज क्षेत्र में नालों के निर्माण और इसकी कनेक्टिविटी की मांग सबसे अधिक हो रही है। बजट पर शुक्रवार को मिनी सदन की बैठक में यह मामला पार्षदों ने उठाया। पार्षद किरन जायसवाल, नीरज गुप्ता और राजू शुक्ला ने सड़क और नालों की गुणवत्ता खराब होने व इनकी कनेक्टिविटी नहीं करने शिकायत की। पार्षदों की शिकायत सुनने के बाद नगर आयुक्त सीलम साई तेजा ने सदन को बताया कि मंडलायुक्त मामले पर मीटिंग करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।