Grand Kalash Yatra Celebrates Mahavishnu Yagya and Shri Ram Katha in Amarpur महाविष्णु यज्ञ को लेकर निकाली गई कलश शोभा यात्रा, Banka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBanka NewsGrand Kalash Yatra Celebrates Mahavishnu Yagya and Shri Ram Katha in Amarpur

महाविष्णु यज्ञ को लेकर निकाली गई कलश शोभा यात्रा

अमरपुर (बांका), निज संवाददाता|अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर प्रखंड क्षेत्र के भरको पंचायत के बाजा गांव में महाविष्णु यज्ञ एवं श्रीराम कथा को लेकर

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाSun, 6 April 2025 04:03 AM
share Share
Follow Us on
महाविष्णु यज्ञ को लेकर निकाली गई कलश शोभा यात्रा

अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर प्रखंड क्षेत्र के भरको पंचायत के बाजा गांव में महाविष्णु यज्ञ एवं श्रीराम कथा को लेकर शनिवार को कलश शोभायात्रा निकाली गई। इसमें बाजा, भरको आदि गांवों की 501 महिलाओं एवं युवतियों ने भाग लिया। कलश यात्रा गांव के यज्ञ स्थल से निकल कर हरिद्वार के पंडित प्रीतमानंद महाराज की अगुवाई में पूरे गांव का भ्रमण करते हुए ठूठानाथ महादेव मंदिर पहुंची जहां बौंसी गुरूधाम के पंडित मिथिलेश झा द्वारा कराए गए मंत्रोच्चार के बीच कलश में जल भरा गया। कलश में जल भर कर सभी उसी रास्ते से यज्ञ स्थल पर पहुंचे। कलश यात्रा में विभिन्न झांकियां निकाली गई थी जो आकर्षण का केंद्र बनी रही। यज्ञ समिति के सदस्यों ने बताया कि नौ दिनों तक महाविष्णु यज्ञ तथा हरिद्वार के कथावाचक श्रीराम कथा का प्रवचन करेंगे। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।