Traffic Police Implements Five Routes to Alleviate Jam Issues in Khagaria शहर में ई-रिक्शा व टेंपो के परिचालन के लिए पांच रूट किए गए निर्धारित, Khagaria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsTraffic Police Implements Five Routes to Alleviate Jam Issues in Khagaria

शहर में ई-रिक्शा व टेंपो के परिचालन के लिए पांच रूट किए गए निर्धारित

पेज तीन की लीड:शहर में ई रिक्शा व टेंपो के परिचालन के लिए पांच रूट किए गए निर्धारितशहर में ई रिक्शा व टेंपो के परिचालन के लिए पांच रूट किए गए निर्धारि

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याWed, 9 April 2025 04:17 AM
share Share
Follow Us on
शहर में ई-रिक्शा व टेंपो के परिचालन के लिए पांच रूट किए गए निर्धारित

खगड़िया । नगर संवाददाता शहर में जाम की समस्या को दूर करने के लिए पांच अलग-अलग रूट निर्धारित किए गए हैं। इसको लेकर लगभग दो माह पहले यातायात थाना द्वारा कार्य योजना तैयार की गई थी। इसे पूरी तरह से प्रभावी करने के लिए यातायात पुलिस अब अभियान चलाएगी। जिससे निमयानुसार निर्धारित चिन्हित रूटों पर ही टेंपो व ई रिक्सा का परिचालन हो सके। इससे शहर में जाम की समस्या से मुक्ति मिल जाएगी। वर्त्तमान में ई रिक्सा हर रूट में आवाजाही कर रही है। ऐसे में कभी भी कहीं भी जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। यातायात थाना द्वारा पांच अलग-अलग रूट निर्धारित किए गए हैं। इन रूटों के परिचालन के लिए ई रिक्सा का अगर रजिस्ट्रेशन नहीं कराते हैं तो आने वाले दिनों में यातायात थाना कार्रवाई करते हुए ई रिक्सा चालकों से पांच हजार रुपए तक का जुर्माना वसूल सकते हैं। वहीं जरूरत पड़ने पर ई रिक्सा को जब्त भी किया जाएगा।

अब तक डेढ़ सौ ई रिक्सा ने ही कराया है अपना रजिस्ट्रेशन: यातायात थाना द्वारा अब तक डेढ़ सौ ई रिक्सा का रजिस्ट्रेशन कराया गया है। इन ई रिक्सा में संबंधित रूटों की पट्टी साट दी गई है। बताया जा रहा है कि अब तक अधिकांश ई रिक्सा का बलुआही बस स्टैंड से बखरी बस स्टैंड के बीच का रजिस्ट्रेशन कराया है। जबकि बखरी बस स्टैंड से ज्ञानी चौक होते हुए टमटम चौक तक, पटेल चौक से परमानंदपुर ढाला आदि रूटों का भी निर्धारण किया गया है।

किस रूट में कौन से कलर की पट्टी वाली चलेगी ई रिक्सा व टेंपो: जानकारी के अनुसार लाल रंग की पट्टी वाले ई रिक्सा व टेंपो का परिचालन का रूट बलुआही बस स्टैंड से एमजी मार्ग राजेंद्र चौक, रेलवे स्टेशन होते हुए बखरी बस स्टैंड तक एवं वापसी बखरी बस स्टैंड से राजेंद्र चौक, सुधा कांउंटर के बगल से पूरब केबिन ढाला ,जयप्रकाशनगर व बलुआही यातायात थाना होते हुए बस स्टैंड तक निर्धारित है। वहीं पीले कलर की पट्टी वाली ई रिक्सा बखरी बस स्टैंड से पश्चिम केबिन ढाला होते हुए ज्ञानी चौक, मथुरापुर, गांधी चौक कुतुबपुर तथा रेलवे स्टेशन के उत्तरी भाग (रैक प्वाइंट) के टमटम वाहन स्टैंड से अप एवं डाउन करेंगे। जबकि सफेद पट्टी वाले ई रिक्सा व टेंपो शहर के पटेल चौक ओवरब्रिज़ के नीचे से संसारपुर, कचहरी रोड, गौड़ा शक्ति, आवास बोर्ड, सदर अस्पताल, सोनमनकी, रसौंक ,परमानंदपुर ढाला तक आवाजाही करेंगे।

आसमानी कलर वाले ई रिक्सा आवास बोर्ड, रांको, कचहरी रोड एवं पटेल चौक से राजेंद्र चौक स्थित रेलवे पार्किंग तक आवाजाही करेंगे। हालांकि इस रूट में कम ई रिक्सा व टेंपो को आवाजाही की अनुमति दी जाएगी।

बोले अधिकारी:

शहर में जाम की समस्या से मुक्ति व ई रिक्सा व टेंपो की आवाजाही के लिए रूट निर्धारित किया गया है। नियामनुसार सभी को इसके लिए अनुमति लेना है और वाहनों की आवाजाही करनी है। अगर नियम के विपरीत वाहनों की आवाजाही करते हैं तो पांच हजार रुपए तक जुर्माना की जा सकती है। जरूरत पड़ने पर ई रिक्सा व टेंपो को जब्त भी किया जा सकता है।

नीरज कुमार, यातायात थानाध्यक्ष, खगड़िया।

फोटो: 3

कैप्शन: मंगलवार को शहर के रेल ओवरब्रिज के पास खड़ी ई रिक्शा।

बेलदौर: अज्ञात युवक का सड़ा गला शव बरामद

शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मायागंज हॉस्पिटल भागलपुर भेजा

शव बरामदगी के बाद छानबीन में जुटी पुलिस

बेलदौर, एक संवाददाता।

इतमादी पंचायत के बारुण गांव से पश्चिम नदी से सटे दियारा में दो माह से अधिक दिनों का एक व्यक्ति का सड़ा गला शव पुलिस ने मंगलवार को बरामद किया। बरामद शव को बरामदगी स्थल के आसपास काम करने वाले मजदूरों ने देखा एवं इसकी जानकारी ग्रामीणों एवं पंचायत प्रतिनिधियों को दी। मजदूर के द्वारा जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना थानाध्यक्ष परशुराम सिंह को दी। सूचना पर थानाध्यक्ष ने थाना के इतमादी पिकेट के प्रभारी एसआई लक्ष्मण कुमार को इसकी जानकारी दी। जानकारी पर पिकेट प्रभारी ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मायागंज हॉस्पिटल भागलपुर भेज दिया। बरामद शव का उम्र लगभग 35 वर्ष बताया जा रहा है। आशंका जताई जा रही है कि संभवत: किसी की हत्या अथवा आत्महत्या की घटना के बाद हत्यारों अथवा उसके परिजनों के द्वारा कोसी नदी में ईंट पत्थर बांधकर शव को छिपाने के उद्देश्य से फेंक दिया होगा। फेंकें जाने के कुछ दिनों बाद शव सड़ गलकर बाहर हो गया। शव बरामदगी के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। समाचार लेखन तक बरामद शव की पहचान नहीं हो पायी थी। इधर थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मायागंज हॉस्पिटल भागलपुर भेज दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।