DM Inspects Wheat Purchase Centers in Shahjahanpur Action Against Absent Officials 12 केन्द्र प्रभारी गैरहाजिर, एक दिन का वेतन कटेगा, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsDM Inspects Wheat Purchase Centers in Shahjahanpur Action Against Absent Officials

12 केन्द्र प्रभारी गैरहाजिर, एक दिन का वेतन कटेगा

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर गेंहू खरीद केंद्रों का निरीक्षण किया गया। सिटी मजिस्ट्रेट और एसडीएम ने गेंहू खरीद की स्थिति की रिपोर्ट तैयार की। कई केंद्र प्रभारी अनुपस्थित पाए...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरWed, 9 April 2025 04:18 AM
share Share
Follow Us on
12 केन्द्र प्रभारी गैरहाजिर, एक दिन का वेतन कटेगा

शाहजहांपुर, संवाददाता। डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन में सिटी मजिस्ट्रेट सहित तहसीलों में संबंधित एसडीएम द्वारा गेंहू खरीद के सतत संचालन किए जाने को जनपद की विभिन्न क्रय एजेन्सियों का निरीक्षण किया गया। इसी क्रम में सदर तहसील की रोजा मंडी में सिटी मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार, एसडीएम सदर संजय पाण्डेय ने डिप्टी आरएमओ राकेश मोहन पाण्डेय के साथ निरीक्षण कर गेंहू क्रय केंद्रों की आवक, किसान पंजीकरण व भुगतान आदि की स्थिति जानी। जिसकी रिपोर्ट तैयार कर सिटी मजिस्ट्रेट ने जिला खरीद अधिकारी एडीएम प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय को सौंपी। वही निरीक्षण के दौरान नवीन मण्डी तिलहर में क्रय केन्द्र प्रभारी हर्शवर्धन सक्सेना, अनिल कुमार सिंह, सचिन कुमार, धनवीर सिंह, आनन्ददीप सक्सेना पीसीएफ, रामनिवास पीसीयू, रामपाल सिंह पीसीएफ क्रय एजेन्सियों पर अनुपास्थित पाए गये एवं तहसील पुवायां क्षेत्रान्तर्गत बण्डा मण्डी में मोहन लाल, महेन्द्र यादव, अवनीश कुमार, ज्ञान प्रकाश पाठक व आलोक कुमार अनुपास्थित पाए गये। एडीएम प्रशासन ने डीएम के निर्देशानुसार उक्त अनुपास्थित पाए गये केन्द्र प्रभारी का 1 दिन का वेतन आहरित न किए जाने को सहायक निबन्ध एवं सहकारिता को निर्देशित किया। साथ ही भविष्य में पुनः केंद्र प्रभारी अनुपस्थिति न रहे, इसके लिए चेतावनी जारी की। इस बाबत एडीएम प्रशासन ने बताया कि इस सभी अनुपस्थिति केंद्र प्रभारियों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया गया है, जोकि एआर कॉपरेटिव कार्यवाही कर डीएम को अवगत कराएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।