युवती से शादी तोड़ने पर नौ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट
Firozabad News - थाना दक्षिण में बन्ने खां ने अपनी बहन की शादी तिथि तय होने के बाद बारात नहीं लाने के लिए नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। शादी 12 अप्रैल को होनी थी, लेकिन दहेज की मांग के चलते बारात नहीं आई।...

थाना दक्षिण में शादी तय करने के बाद बारात नहीं लाने पर बाराती पक्ष के नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना दक्षिण में हाशिम निवासी बन्ने खां वाली गली नई बस्ती ने मुकदमा दर्ज कराया है कि उसकी बहन की शादी तारिक निवासी नई बस्ती के साथ 12 अप्रैल को होनी थी। शादी को लेकर आठ अप्रैल को तारिक, शाकिर, शादिक, आरिफ, रुकईया, रजिया, फैसल, सुमईया, इफतिकार ने आकर बहन को प्रताड़ित किया। बोले दहेज में कार चाहिए और 20 तोले सोना अतिरिक्त चाहिए। बहन ने मना किया तो कहा कि शादी की तुम्हारी औकात नहीं है। बिना शादी के घर बैठो। बहन की तबियत खराब हो गई। आरोपी धमकी देकर गए कि वह बारात लेकर नहीं आएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।