जिले में आंधी बारिश का कहर, खेतों में गिरी मक्का की फसल
जिले में आंधी बारिश का कहर, खेतों में गिरी मक्का की फसल जिले में आंधी बारिश का कहर, खेतों में गिरी मक्का की फसल जिले में आंधी बारिश का कहर, खेतों में

कटिहार, वरीय संवाददाता शनिवार की रात करीब दो बजे अचानक बदले मौसम ने जिले के किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। तेज हवाओं के साथ हुई बारिश ने खेतों में खड़ी मक्का की फसल को बुरी तरह प्रभावित किया। कई इलाकों से मक्का के पौधे गिरने की खबरें मिल रही हैं, जिससे किसानों का चेहरा मायूस हो गया है।
मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है। आसमान में 60 फीसदी तक बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं, रात के तापमान में दो डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है जबकि दिन का तापमान फिलहाल 32 डिग्री सेल्सियस पर स्थिर रहेगा।
किसानों को सतर्क रहने का अपील
कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक पंकज कुमार ने किसानों से सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा कि रविवार को जिले का अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस रहा। गिर चुकी फसलों के प्रबंधन और देखभाल के लिए किसान अभी से तैयारी शुरू कर दें, ताकि नुकसान को कम किया जा सके। उन्होंने कहा कि मौसम के इस बदलाव के साथ हवाओं की दिशा में भी परिवर्तन देखने को मिला है। अब तक चल रही पुरवा हवा की जगह पछुआ हवा ने ले ली है, जो 9 से 23 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही है। इस पछुआ हवा से मौसम में हल्की ठंडक और नमी बनी रहने की संभावना है।
फसल की कटाई और रखरखाव पर सावधानी बरतें
कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि बदलते मौसम को देखते हुए किसान फसल की कटाई और रखरखाव में सावधानी बरतें और मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट पर नजर बनाए रखें।
सबसे अधिक प्राणपुर में 36.4 तो सबसे कम कदवा में 2.4 एम एम हुई बारिश
शनिवार की देर रात तेज हवा के साथ हुई बारिश में जिले में सबसे अधिक प्राणपुर में 36.4 मिमी तो सबसे कम कदवा में 2.4 मिमी बारिश दर्ज किया गया। जिला सांख्यिकी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले के अमदाबाद में 11.4 , आजमनगर में 12.2, बलरामपुर में 4.8, बरारी में 16.6 , बारसोई में 7.2, डंडखोरा में 3.01, फलका में 12.8, हसनगंज में 12.6, कटिहार में 19.02, कोढ़ा में 10.4, कुर्सेला में 20.5 , मनिहारी में 13.6, मनसाही में 4.2 एवं समेली में 13.8 मिमी दर्ज किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।