जाति-धर्म से ऊपर राजनीति मानव सेवा के लिए हो: पप्पू यादव
पूर्णिया में संविधान एवं लोकतंत्र बचाओ सभा में सांसद पप्पू यादव ने जाति-धर्म की राजनीति से ऊपर उठकर मानव सेवा की बात की। उन्होंने कहा कि वह जनता की आवाज बनकर सदन में जाते हैं और सीमांचल तथा कोसी की...

पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता। जिले के बैसा प्रखंड अंतर्गत खपड़ा पंचायत के पटुवा गांव हाट वार्ड संख्या पांच में आयोजित संविधान एवं लोकतंत्र बचाओ सभा में सांसद पप्पू यादव बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने कहा कि हमारा जीवन जाति-धर्म की राजनीति से ऊपर उठकर मानव सेवा और जनकल्याण को समर्पित होना चाहिए। आज जब मैं सदन में जाता हूं तो केवल और केवल जनता की आवाज बनकर जाता हूं। मैं जब तक जीवित रहूंगा, सीमांचल और कोसी की जनता के अधिकारों की लड़ाई लड़ता रहूंगा। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि हमारी राजनीति नफरत की नहीं है। हम किसी धर्म या जाति के खिलाफ नहीं, बल्कि हर उस ताकत के खिलाफ हैं जो देश को बांटने की साजिश करती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।