बैशाखी पर शब्द कीर्तन,गुरुवाणी से संगत हुई निहाल,मेले का आयोजन
Shamli News - बैसाखी पर्व के अवसर पर कौंथलपुर गुरुद्वारे में अखण्ड पाठ साहिब का आयोजन किया गया। संगत ने शबद कीर्तन में भाग लिया और गुरु ग्रंथ साहिब के सामने मत्था टेककर प्रार्थना की। मेले में महिलाओं और बच्चों ने...

बैसाखी पर्व के उपलक्ष्य में रविवार को कौंथलपुर गुरुद्वारा पर अखण्ड पाठ साहिब का आयोजन किया गया। इसके बाद गुरुद्वारा में हुए शबद कीर्तन में संगत गुरुवाणी का श्रवण कर निहाल हुई। गुरुद्वारे के दीवान हाल में गुरु ग्रंथ साहिब के सामने मत्था टेक कर श्रद्धालुओं ने अपने परिवार की मनोकामना पूर्ण होने की प्रार्थना की। चौसाना के कोंथलपुर के गुरूद्वारे में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बैशाखी पर्व पर मेले का विशेष आयोजन किया गया जो आगामी दो दिनो तक चलेगा। इससे पूर्व गुरूद्वारे को फूलमालाओं से सजाया गया था। गुरूग्रंथ साहिब के साथ सैक्डों लोगो ने सुक्ष्म रूप से नगर कीर्तन निकाला। सोमवार को पंजाब के अमृतसर से आये जत्थे ने सिखों के इतिहास का गुणगान किया और मधुर वचनों व गीतों से भक्तो को मंत्रमुग्ध किया। गुरूद्वारे में आये भक्तो ने गुरूग्रंथ साहिब पर माथा टेका और गुरूओं का आर्शीवाद लिया। गुरुद्वारे मे पूरा दिन भंडारे का आयोजन चलता रहा ।जहॉ हजारो की संख्या में लोगो ने लंगर चखा। इस दौरान पुलिस मुस्तैद रही। शब्द कीर्तन के दौरान सत्ता सिंह सरदार, गुरजंट, सोनू, भंगेल सिंह, जोगिंदर सिंह, नवाब सिंह, प्रगट सिंह, लखविंदर सिंह आदि मौजूद रहे।
मेले में उमड़ी महिलाए,बच्चो ने खाई चाट पकौड़ी
चौसाना। कौंथलपुर में चल रहे दो दिवसीय मेले में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और घरेलू जरूरतों को पूरा करने के लिए समान की खरीददारी की। मेले में सेकडो की संख्या में दुकानें लगी है।मेले में पहुंचे बच्चो ने चार पकोड़ी खाकर आनंद लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।