Fraudster Swindles 1 5 Lakh Promising Residential Lease in Banda आवासीय पट्टा दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा और ठगी, Banda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBanda NewsFraudster Swindles 1 5 Lakh Promising Residential Lease in Banda

आवासीय पट्टा दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा और ठगी

Banda News - -आरोपित ने शख्स से डेढ़ लाख रुपये लिए और फर्जी खतौनी दी, एफआईआर दर्ज आवासीय पट्टा दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा और ठगीआवासीय पट्टा दिलाने के नाम पर फर्ज

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाMon, 14 April 2025 01:56 AM
share Share
Follow Us on
आवासीय पट्टा दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा और ठगी

बांदा। संवाददाता। जालसाज ने आवासीय पट्टा दिलाने का झांसा देकर एक शख्स से करीब डेढ़ लाख रुपये रकम ऐंठ लिए। दबाव बनाने पर आरोपित ने फर्जी खतौनी दे दी। राजस्व विभाग में जांच कराने पर फर्जीवाड़ा का पता चला। पीड़ित ने मामले को संपूर्ण समाधान दिवस में उठाया, तब आरोपित के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई। शहर कोतवाली क्षेत्र के गायत्री नगर निवासी राजेंद्र कुमार गुप्ता ने 12 अप्रैल को संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायती पत्र देकर बताया कि परशुराम तालाब निवासी कृष्ण कुमार गुप्ता ने आवासीय पट्टा दिलाने का आश्वासन दिया। इसके लिए उसने 20 फरवरी 2024 को 50 हजार और 16 अप्रैल 2024 को 80 हजार रुपये लिए। कहा कि कल पट्टा की खतौनी मिल जाएगी। दूसरे दिन खतौनी मांगी तो कहा कि अभी फीडिंग नहीं हो पाई है। तब से इन्तजार करता रहा। आवासीय पट्टे की खतौनी के बाबत सम्पर्क करता रहा। वह टालमटोल करता गया। 10 अक्तूबर 2024 को खतौनी के बारे में फोनकर पूछा तो उसने कहा, दुकान से खतौनी ले जाओ। शाम को दुकान गया तो खतौनी दी। दूसरे दिन वह खतौनी लेकर राजस्व विभाग गया, तब पता चला कि खतौनी फर्जी है। फर्जीवाड़ा की जानकारी होने पर कृष्णकुमार गुप्ता से विरोध जताया। कहा कि खतौनी फर्जी दे दिया है, चलो अधिकारी के पास नहीं तो मेरा पैसा वापस कर दो। इस पर उसने रकम वापस करने की बात कही। काफी दिन बीतने के बाद चार अप्रैल को उसके घर रकम मांगने गया तो उसने गालीगलौज करते हुए दौड़ा लिया। शोरगुल सुनकर ताज मुहम्मद और तमाम लोगों ने आकर बीचबचाव किया। सात अप्रैल को चौकी प्रभारी कालूकुंआ, आठ अप्रैल को कोतवाली प्रभारी नगर को प्रार्थना पत्र दिया था। परन्तु कोई कार्यवाही नहीं की गई। समाधान दिवस में फरियाद पर आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।