Shopkeeper Files Case Against Borrower for Unpaid Building Material Debt and Assault पांच साल बाद भी नहीं दी रकम, मारने की कोशिश की, Banda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBanda NewsShopkeeper Files Case Against Borrower for Unpaid Building Material Debt and Assault

पांच साल बाद भी नहीं दी रकम, मारने की कोशिश की

Banda News - पांच साल बाद भी नहीं दी रकम, मारने की कोशिश कीपांच साल बाद भी नहीं दी रकम, मारने की कोशिश कीपांच साल बाद भी नहीं दी रकम, मारने की कोशिश कीपांच साल बाद

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाMon, 14 April 2025 01:55 AM
share Share
Follow Us on
पांच साल बाद भी नहीं दी रकम, मारने की कोशिश की

बांदा, संवाददाता। करीब पांच साल पहले उधार लिया गया बिल्डिंग मैटेरियल का सामान दुकानदार ने नहीं अदा किया। पीड़ित दुकानदार रकम पाने के लिए दो बार समाधान दिवस में फरियाद भी कर चुका है। दोनों बार फरियाद बेनतीजा रही। ऊपर से आरोपित ने दुकानदार को जान से मारने की कोशिश की पीड़ित की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। जसपुरा निवासी देव प्रकाश पानी टंकी के पास आजाद ट्रेडर्स के नाम बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान हैं। बताया कि क्षेत्र निवासी सुरेश प्रजापति ने 21 दिसंबर 2019 को 19262 रुपये का बिल्डिंग मैटेरियल लिया। काफी समय बीतने के बाद जब रकम अदा नहीं की तो उधारी मांगी। रकम लौटान का बार-बार वादा करता रहा। छह सितंबर 2024 को सुरेश प्रजापति रकम देने से इनकार कर दिया, तब सात सितंबर को समाधान दिवस पैलानी में फरियाद की। उस वक्त सुरेश प्रजापति ने एसआई दिलीप कुमार यादव के समक्ष लिखकर दिया कि एक माह में रुपये लौटा देगा लेकिन तय समय बीतने पर भी रुपये नहीं लौटाए। इस साल एक फरवरी को समाधान दिवस में डीएम को प्रार्थनापत्र दिया तो थाना जसपुरा पुलिस ने दोनों पक्ष का 13 फरवरी को चालान कर दिया। अभी तक बिल्डिंग मैटेरियल का 19,262 रुपये नहीं दिए गए। आठ अप्रैल की शाम चार बजे इन्द्रेश तिवारी निवासी बाहुंडरी और रामऔतार निवासी गड़रिया मजरा रैपुरा के साथ खेत जा रहा था। ब्लाक के गेट के पास सुरेश प्रजापति मिला। अपना उधार रुपया मांगने पर सुरेश जाति सूचक गालियां देने लगा। ठेलिया पर रखा लोहे का चमचा लेकर मारने को दौड़ा लिया। इन्द्रेश तिवारी व रामऔतार के ललकारने पर धमकी देते हुए भाग गया। पीड़ित की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी, हमला, धमकी और एससी-एसटी में मामला दर्ज हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।