Fraudulent Job Attempt Youth Arrested for SSB Recruitment with Fake Documents फर्जी कागजात पर नौकरी लेने आए युवक को एसएसबी ने दबोचा, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsFraudulent Job Attempt Youth Arrested for SSB Recruitment with Fake Documents

फर्जी कागजात पर नौकरी लेने आए युवक को एसएसबी ने दबोचा

पीपराकोठी में एसएसबी में कांस्टेबल की नौकरी के लिए फर्जी कागजात के साथ आए युवक विजय सिंह को अधिकारियों ने गिरफ्तार किया। उसकी असली पहचान अंकित शर्मा निकली। उसने 8 लाख रुपये में दस्तावेज तैयार कराने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीMon, 14 April 2025 01:55 AM
share Share
Follow Us on
फर्जी कागजात पर नौकरी लेने आए युवक को एसएसबी ने दबोचा

पीपराकोठी, एक संवाददाता। फर्जी कागजात लेकर एसएसबी की नौकरी लेने आए एक युवक को पीपराकोठी कैंप में एसएसबी के अधिकारियों ने पकड़ लिया। उसे गिरफ्तार कर पुलिस को सौंप दिया गया। मामले में एसएसबी जीडी के इंस्पेक्टर नर्भिय कुमार सिंह के आवेदन पर स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है। बताया कि 21 मार्च को एक व्यक्ति जिसका नाम विजय सिंह है, संबंधित दस्तावेजों के साथ 71 बीएन एसएसबी मोतिहारी कैंप में कांस्टेबल (जीडी) के पद पर शामिल होने के लिए पीपराकोठी में रिपोर्ट किया। सभी दस्तावेजों की जांच करने पर पाया गया कि उम्मीदवार ने खुद को विजय सिंह पुत्र रामवीर सिंह ग्राम हनुमान कॉलोनी जिला ग्वालियर का पाया गया। अन्य कागजात और निवास प्रमाण पत्र पर पता अलग-अलग पाए गए। इसके अलावा, व्यक्ति ने कबूल किया है कि उसका मूल नाम अंकित शर्मा पुत्र बृजेश कुमार गांव, पीओ और पीएस भीकनपुर जिला आगरा है। सभी कागजात जांच के बाद फर्जी पाया गया। अंकित शर्मा ने खुलासा किया है कि सभी दस्तावेज और भर्ती प्रक्रिया एक एजेंट राहुल विजय सिंह की मदद से 8 लाख रुपये की राशि के बदले में प्राप्त की गई है। थानाध्यक्ष खालिद अख्तर ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर मामले में कारवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।