सड़क पर पलटी ट्रैक्टर ट्रॉली, तीन लोग घायल
Sambhal News - सिरसी में रविवार को दादा मखदूम साहब के मजार के निकट एक ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। ट्राली में बीस लोग थे, जिसमें एक बच्चे सहित तीन लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल भेजा गया। हादसे से सड़क...

सिरसी। थाना हजरतनगर गढ़ी क्षेत्र के नगर पंचायत सिरसी में रविवार की शाम संभल मुरादाबाद मार्ग पर दादा मखदूम साहब के मजार के नजदीक ट्रैक्टर ट्राली डिवाइडर पर चढ़ कर अनियंत्रित होकर पलट गई। ट्राली मे बीस लोग सवार थे। जिसमें एक बच्चे सहित तीन लोग घायल हो गए। थाना असमोली क्षेत्र के गांव पदारथपुर निवासी बलवीर रविवार को पवांसा के गांव चिरौली से भात नौत कर ट्रैक्टर ट्राली से गांव लौट रहे थे। जैसे ही वह सिरसी में संभल मुरादाबादा मार्ग स्थित दादा मखदूम की मजार के पास पहुंचे, तो अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया जिससे सड़क पर पलट गया। ट्रैक्टर ट्राली पलटने से ट्राली में बैठे महिलाओं ने चीख पुकार मचा दी। जिससे लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने ट्राली में बैठी महिलाओं को निकाला। हादसे में बलवीर, मक्खन व एक मासूम आशू घायल हो गया। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया। ट्रैक्टर ट्राली पलटने से सड़क के दोनों ओर वाहन की लाइन लग गई, हालाकि पुलिस कुछ देर में ही यातायात को सुचारू करा दिया। सूचना मिलने पर घायलों के परिजन मौके पर पहुंच गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।