हसीब हत्याकांड का आरोपी मोहम्मद छोटू गिरफ्तार, जेल
फारबिसगंज थाना क्षेत्र के रामपुर दक्षिण में चाकूबाजी में मोहम्मद हसीब की हत्या के मामले में आरोपी मोहम्मद छोटू को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गांव में तनाव जारी है और हत्या के पीछे स्मैक गिरोह की...

फारबिसगंज, निज संवाददाता। फारबिसगंज थाना क्षेत्र के रामपुर दक्षिण में चाकूबाजी के दौरान मोहम्मद हसीब की हुई हत्या मामले ने आरोपी छोटू को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । बता दें इस हत्याकांड को लेकर जहां गांव में लगातार तनाव व्याप्त है वहीं इस हत्याकांड के पीछे स्मैक गिरोह की सक्रियता बताई जा रही है । हालांकि एक तरफ जहां पूरा गांव के लोग स्मैक कारोबारी के खिलाफ धीरे-धीरे गोल बंद हो रहे हैं वहीं दूसरी ओर पुलिस ने इस हत्याकांड के प्राथमिक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम मोहम्मद छोटू बताया जाता है जो रामपुर दक्षिण निवासी मोहम्मद नुरो का पुत्र है। इस छापेमारी में थाना अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह के अलावा अपर थाना अध्यक्ष आदित्य किरण, दारोगा अमरेंद्र कुमार सिंह, राजा बाबू पासवान एवं अमित राज मौजूद थे। मामले की पुष्टि करते हुए थाना अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार ने बहुत चर्चित हसीब हत्याकांड के प्राथमिक अभियुक्त छोटू को गिरफ्तार करने एवं उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।