दो कोर्ट वारंटियों को किया गिरफ्तार
दो कोर्ट वारंटियों को किया गिरफ्तार दो कोर्ट वारंटियों को किया गिरफ्तारदो कोर्ट वारंटियों को किया गिरफ्तारदो कोर्ट वारंटियों को किया गिरफ्तारदो कोर्ट

अमदाबाद। थाना क्षेत्र के अंतर्गत अमदाबाद पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में न्यायालय से फरार चल रहे दो वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अमदाबाद थानाध्यक्ष कुंदन कुमार के नेतृत्व में एसआई सुनील सिंह, एसआई उमेश कुमार सिंह एवं पीएसआई जैकी कुमार ने पुलिस बल के साथ छापेमारी कर शनिवार के रात शाम कोर्ट वारंटी गोपालपुर गांव निवासी शिवचरण मंडल उर्फ शिव जतन मंडल तथा डकरा इंग्लिश निवासी विक्की उर्फ विमल कुमार को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद दोनों कोर्ट वारंटियों को मेडिकल जांच कराया गया और फिर रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।